सेकेंड हैंड कार बेचने वाली प्रतिष्ठित ई-कॉर्मस प्लेटफॉर्म कार्स 24 ने अपने 600 कर्मचारियों को त्यागपत्र देने को कहा है। कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने की योजना के बीच इस्तीफे वाला फैसला हर कोई को हैरान कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि cars24 में लगभग 9000 कर्मचारी काम करते हैं, उसे Alpha Wave Innovation और Softbank बड़े इन्वेस्टर्स का सपोर्ट है। कंपनी के द्वारा इसे छटनी मानने से मना किया है। कंपनी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि यह एक सामान्य प्रोसेस है और प्रदर्शन से संबंधित निकासी है। हर वर्ष इस प्रक्रिया को फॉलो किया जाता रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी द्वारा निकाले गए हैं सभी एंप्लोई भारत के हैं और सभी की नियुक्ति जूनियर पोस्ट पर हैं।
बता दें कि वर्ष 2015 में बाजार में आई cars24 को टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कस्टमर्स को कार बेचने-खरीदने और फाइनेंस कराने में सहयोग करती है। दिसंबर में इक्विटी के जरिए cars24 ने 30 करोड़ डालर और एक्सट्रा 10 करोड़ डालर का फंड जमा किया था। कंपनी के वैल्यू उस समय 3.3 अरब डॉलर रिकॉर्ड किया गया था। कंपनी ने इस फंड से दूसरे मुल्कों में अपना व्यापार फैलाने की बात कही थी।
cars24 के फाउंडर विक्रम चोपड़ा ने बयान जारी कर कहा है कि आने वाले समय में कंपनी का प्लान बेहद आक्रामक है। इससे ग्राहकों को नए तरह के एक्सपीरियंस मिलेंगे। दूसरी और एजुकेशन कंपनी वेदांतू ने मंदी की आशंका का कारण बताते हुए कहा है कि कंपनी के 424 कर्मचारियों की छुट्टी हो गई है। 15 दिन पूर्व कंपनी ने 200 कर्मचारियों को काम से निकाला था। इससे पहले कंपनी ने 1 वर्ष में 1000 कर्मचारियों की बहाली के लिए प्लान तैयार किया था।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023