बिहार के इस कलाकार ने ‘महारानी’ वेब सीरिज में निभाया पशुपालन मंत्री का रोल

बिहार के 90 के दशक की राजनीती पर बनी महारानी इन दिनों बहुत सुर्खियां बटोर रही है। लोगों का कहना है कि इस फिल्म की कहानी बिहार में 90 के दशक की राजनीति की याद दिलाती है। इस वेब सीरीज में कई बिहारी कलाकारों ने भी मुख्य भूमिका निभाई है, जिनमें से एक हैं आशिक हुसैन। आशिक हुसैन ने महारानी में जो किरदार को निभाया है उसी के आस पास सीरीज की पूरी कहानी घूमती है।

महारानी वेब सीरीज में आशिक हुसैन पशुपालन विभाग के मंत्री प्रेम कुमार के किरदार में हैं। आशिक हुसैन का अपने किरदार के प्रति कहना कि मैंने अपने जीवन की सबसे चुनौतिपूर्ण और महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला। मुझे इतनी लोकप्रियता कभी नहीं मिली थी, जितनी इस शो से मिल रही है। प्रेम कुमार का चरित्र मेरे लिए फिल्म इंडस्ट्री में संभावनाओं के नए दरवाजे खोलेगा। आपको बता दे आशिक हुसैन लापतागंज, चिड़ियाघर जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं।

आशिक का मानना है की उनके करियर की यह सबसे बड़ी ब्रेक है, जिसमे उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है। वेब सीरीज पर मचे बवाल पर आसिफ हुसैन का कहना है कि हर फिल्म या सीरीज कहानी कहीं न कहीं से जुड़ी होती है, लेकिन सीधे तौर पर यह नहीं कहा जा सकता है कि महारानी बिहार की राजनीति पर बनी वेब सीरीज है।

काफी मेहनत की

आशिक कहते हैं कि जिस किरदार की भूमिका उन्हें निभानी थी वह उनके लिए आसान नहीं था। वे नहीं चाहते थे कि वे इसमें सिर्फ एक साधारण राजनेता की भूमिका वे निभाये। वे इस रॉल को जीवंत बनाना चाहते थे इस लिए देश भर के नेताओं को गूगल और यु ट्यूब पर देखा। इसमें ज्यादार साउथ के नेताओं को सुना और फिर अभिनय किया। उनका मानना है कि कोरोना संक्रमण में लोग वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और इसमें वैसे कलाकारों को मौका मिल रहा है, जिन्हें किसी न किसी कारण से फिल्मों में काम करने का मौका नही मिल पा रहा था। आज बिहार समेत पूरे देश के कई कलाकार जो गुमनामी की जिंदगी जी रहे थे लोग अब उन्हें बड़े पर्दे पर देख रहे हैं।

Manish Kumar

Leave a Comment