Cheapest Petrol in World: भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमत के बढ़ते दाम लोगों का बजट बिगाड़ रहे हैं। आज देश भर के तमाम हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुकी है। ऐसे में लोग आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमत के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने को मजबूर हो गए हैं। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आज भी दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं, जहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमत पानी की कीमत के बराबर है। ऐसे में अगर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के रेट देखे जाएं, तो 87 डॉलर प्रति बैरल पर यह ट्रेंड कर रहा है। वहीं अमेरिकी क्रूड ऑयल 88 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े पर पहुंच गया है।
क्या है क्रूड ऑयल के ताजा रेट
जानकारी के मुताबिक क्रूड ऑयल के रेट की बात करें तो पहले यह जान ले कि एक बैरल में कितने लीटर पेट्रोल होता है। मालूम हो कि एक बैरल में 158.987 लीटर पेट्रोल आता है। 87 डॉलर प्रति बैरल के हिसाब से आपको 45 रुपए प्रति लीटर क्रूड ऑयल पड़ता है। इंटरनेशनल मार्केट की दर पर बिकने वाले कच्चे तेल के हिसाब से अगर दुनिया में बिकने वाले पेट्रोल की कीमत की बात की जाए, तो आइए बताते हैं आपको कि दुनिया के किन देशों में सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है। बता दे दुनिया के कई देशों में पेट्रोल को गैसोलीन के नाम से भी जाना जाता है।
किन देशों में मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल
- अमेरिका के पड़ोसी देश वेनेजुएला (Venezuela) में कच्चे तेल (Crude Oil) का सबसे बड़ा भंडार है। Globalpetrolprices.com की रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल यहां पर 2 रुपये लीटर के भाव से मिलता है। बता दे यहां पर पेट्रोल को गैसोलिन के नाम से जाना जाता है।
- इसके अलावा लिबिया, कुवैत, ईरान, अंगोला, और अल्जीरिया में भी दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले सबसे सस्ता पेट्रोल मिल रहा है।
- आकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दे कि लिबिया में पेट्रोल 2.54 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है।
- ईरान में पेट्रोल का भाव 4.34 रुपये लीटर है।
- अल्जीरिया में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 27.07 रुपये लीटर है।
- और इसके अलावा कुवैत में पेट्रोल की कीमत 27.89 रुपये प्रति लीटर है।
(मालूम हो कि ये आंकडे 14 नवंबर के आधार पर लिखे गए हैं)
भारत और रूस के बीच बढ़ा व्यापार
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में बड़े स्तर पर हुनर में देखी गई है। वहीं भारत ने इस साल रूस के साथ कच्चे तेल के आयात को भी बढ़ा दिया है। रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो बता दें कि भारत और रूस के बीच रूस-यूक्रेन के युद्ध से पहले 2 फ़ीसदी की क्रूड ऑयल की हिस्सेदारी थी, जो अब बढ़कर 20 फीसदी के आंकड़े पर पहुंच गई है। बता दे एक दौर में भारत ईरान से सबसे बड़ी मात्रा में कच्चे तेल खरीदता था, लेकिन बीते एक साल में भारत और रूस के बीच तेल का आयात बढ़ गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024