छठ पूजा के बाद अपने काम धंधों पर लौटने वाली यात्रियों की बड़ी संख्या की सम्भावना को देखते हुए नई दिल्ली-हावड़ा अमृतसर और अन्य प्रमुख स्टेशनों के लिए पटना-शालीमार, दानापुर-एर्नाकुलम सहित 16 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। एक बात ध्यान देने योग्य है कि ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा। बता दे कि यह स्पेशल ट्रेनें पहले से परिचालित की जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त है। यह 16 ट्रेनें अतिरिक्त चलेगी।
08010 नंबर की पटना शालीमार ट्रेन 14 नवंबर को पटना से 15:15 बजे खुलेगी। 03358 नंबर की ट्रेन 12 नवंबर को दानापुर से 14:30 खुलेगी। 06044 नंबर की दानापुर-एर्नाकुलम ट्रेन 14 नवंबर को दानापुर से 13:30 पर प्रस्थान करेगी। 03679 नंबर की राजगीर-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 12, 15 व 18 नवंबर को राजगीर से 14:45 बजे खुलेगी। 03680 नंबर की आनंद विहार टर्मिनल-राजगीर ट्रेन 13, 16 व 19 नवंबर को आनंद विहार से 12:30 बजे खुलेगी। 03764 रक्सौल सियालदह 14 नवंबर को रक्सौल से 21:00 बजे खुलेगी।
05583 नंबर की बनमनखी अमृतसर ट्रेन 12 16 व 20 नवंबर को बनमनखी से 6:30 में प्रस्थान करेगी। 05584 नंबर की अमृतसर बनमनखी ट्रेन 13 ,17 व 21 नवंबर को अमृतसर से 20:35 पर खुलेगी। 03359 नंबर की बरकाकाना वाराणसी ट्रेन 10 से 17 नवंबर तक हर रोज़ बरकाकाना से 3:30 बजे प्रस्थान करेगी। 03360 नंबर की वाराणसी बरकाकाना 11 से 18 नवंबर तक प्रतिदिन वाराणसी से 7:00 बजे प्रस्थान करेगी। 05558 नंबर की मुजफ्फरपुर आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 13 व 16 नवंबर को परिचालित की जाएगी।
गति शक्ति स्पेशल ट्रेन का परिचालन 18 नवंबर तक किया जाएगा
पटना से आनंद विहार टर्मिनल तक परिचालित की जाने वाली जीरो 1683 गति सकती फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का 18 नवंबर तक परिचालन किया जाएगा। आनंद विहार टर्मिनल से पटना तक चलने वाली 0084 गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर तक चलेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार की तरफ से यह जानकारी दी गई कि यह ट्रेन 12, 14, 16 व 18 नवंबर को पटना से 17:45 बजे खुलेगी और अगले दिन 9:50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 15 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से रात 11:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 3:45 बजे पटना पहुंचेगी।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024