बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को तूफान यास में बदल चुका है। अब यह तूफान उत्तर पश्चिम की दिशा में अग्रसर हो रहा है। करीब 24 घंटे के बाद मंगलवार को इसका प्रभाव देश के मैदानी इलाके में देखने को मिल सकता है। इसे 26 मई को पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा में के समुद्री तटों में टकराने की बात कही जा रही है। इस तूफान से देश में के मैदानी भागों में भारी आंधी के साथ वर्षा होगी। बिहार में भी इस तूफान का असर दिखेगा और काफी बारिश होने के आसार हैं।
मौसम विभाग केंद्र,पटना के विज्ञानी संजय कुमार के द्वारा कहा गया कि बंगाल की खाड़ी में के अंडमान सागर में अभी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह सोमवार को तूफान में तब्दील होकर उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ेगा। मंगलवार को काफी खतरनाक यह स्थिति में होगा। 26 मई को यह तूफान उड़ीसा और बंगाल के समुद्र तटों से टकराएगा जिसका प्रभाव मैदानी इलाकों में दिखेगा।26 मई को ही बिहार मे भारी बारिस की आशंका जताई जा रही है।
अभी प्रदेश की पड़ रही भारी गर्मी
गौर मतलब है कि अभी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मैदानी इलाकों में पछुआ हवा चल रहा है। पछुआ हवा के धीमी गति के कारण राजधानी समेत बिहार के कई इलाके में अभी काफी उमस बनी हुई है। तापमान रोज पर रोज बढ़ रहे हैं। हर जगह के तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। पटना के रविवार का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा।वही भागलपुर सर्वाधिक गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024