अरब सागर से उठा भयानक चक्रवाती तूफान, जानिए बिहार में कैसा होगा इसका असर

देश जहां एक तरफ कोरोना से जुझ रहा है वही इस साल के पहले चक्रवाती तूफान ने दस्तक दे दी है। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान तौकाते तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। शुक्रवार को केरल के कोट्टायम तट पर चक्रवाती तूफान के कारण भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में इसका रूप भयावह होने वाला है और 18 मई की सुबह तक इसके गुजरात पहुंचने के आसार नजर आ रहे हैं। जहां इससे भारी तबाही होने की आशंका है। इस बीच एनडीआरएफ की टीम भी सतर्क हो चुकी है। 53 टीमों को राहत कार्य के लिए तैनात करने की तैयारी कर ली है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तूफ़ान के भयानक रूप बदलने में और गुजरात तट से टकराने के दौरान हवाओं की रफ़्तार 155 से लेकर 175 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। इसके साथ तटीय गुजरात में भारी वर्षा भी हो सकती है। फ़लिहाल इसके आस पास हवाओं की गति 110 से 135 किमी प्रति घंटा है जो कल तक 155 किमी प्रति घन्टा पहुंच सकता है।

बिहार में कैसा होगा इसका असर

इस तूफान की बिहार में बात करे तो यहा इसका असर नहीं होने वाला है। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अरब सागर के तूफान का बिहार और राजधानी पटना पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा । यह देश के पश्चिमी राज्यों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है। उन राज्यों में तेज बारिश के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है। बिहार में फिलहाल मौसम गर्म रहेगा। हालांकि देश के कई इलाक़ों में इस तूफान से भारी तबाही की आशंका व्यक्त की जा रही है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में गंभीर और उसके बाद बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। यह 18 मई की दोपहर से शाम के बीच गुजरात के पोरबंदर से होता हुआ पाकिस्तान की ओर बढ़ेगा। इस दौरान पोरबंदर और नालिया तट पर इसके भारी तबाही मचाने का आशंका है।

Manish Kumar

Leave a Comment