बिहार मे आठ जिलों के बालू घाटों का टेंडर किया गया स्थगित, पटना के अलावे इन जिलों में नहीं हो सकेगा खनन

बिहार में आठ जिलों मे बालू घाटों के बंदोबस्तधारियों का चयन करने के लिए जारी किए गए टेंडर को स्थगित कर दिया गया है। इन आठ जिलों मे राजधानी पटना का भी नाम शामिल है। खनन निगम के जीएम द्वारा गुरुवार को यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एनजीटी द्वारा दो मामलों में सुनवाई के दौरान 25 अक्तूबर को आदेश जारी किया गया है, जिसके आलोक में टेंडर को स्थगित किया गया है।

जिन जिलों में टेंडर को स्थगित करने का फैसला लिया गया है, वहाँ बालू खनन पिछले सात महीने से बंद है। इस वजह से बालू के जरूरतमंद खरीदारों को इन जिलों में दो से तीन गुनी ज्यादा मूल्य पर बालू खरीदना पड़ रहा है। फिलहाल कुछ दिनों पहले की बात करें तो एक अक्तूबर से आठ जिलों-नवादा, अरवल, बांका, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर में बालू खनन जारी है। दरअसल, पुराने बंदोबस्तधारियों द्वारा खनन टैक्स की दर बढ़ाने के बाद बालू घाटों का संचालन करने से मना कर दिया गया था।

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य खनन निगम द्वारा पटना, सारण, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय के बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए टेंडर निकाला गया तह। टेंडर भरने की आखिरी तारीख 20 अक्तूबर तक घोषित की गई थी। 21 अक्तूबर को इसका तकनीकी बिड भी खोला गया था। 27 अक्तूबर को टेंडर के माध्यम से बंदोबस्तधारियों के चयन की तारीख घोषित की गई थी।

Manish Kumar