आज से चलेगी पटना से दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस का तेजस वर्जन, देखे सुविधाओं की लिस्ट

पूर्व मध्य रेल की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों 02309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेेेशल ट्रेन आज यानी कि 01 सितंबर 2021 से तेजस रैक के साथ चलेगी। वही वापसी मे यह ट्रेन नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए 02310 राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02 सितंबर 2021 से तेजस रैक के साथ चलेगी। 02309/02310 राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं., कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। इसका परिचालन तेजस रैक से प्रारंभ होने के कारण सुरक्षा में वृद्धि होगी। यात्रियों को भी यात्रा के दौरान काफी आराम का एहसास होगा।

देखे सुविधाओं की लिस्ट

बता दे कि तेजस रैक लगाए जाने से स्वचालित प्लग इनडोर सिस्टम के तहत सभी प्रवेश द्वार केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे। जब तक रेलगाड़ियों का दरवाज बंद नहीं होगा, ट्रेन स्टार्ट नहीं हो सकेगी। यह व्यवस्था यात्री सुरक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। तेजस रैक मे सीसीटीवी कैमरा भी लागए गए हैं, इसके साथ ही इस तेजस रैक के सभी कोच मे यात्रियों को यात्रा के दौरान अगला स्टेशन, शेष दूरी, आगमन/प्रस्थान का अपेक्षित समय, विलंब और सुरक्षा संबंधी संदेश प्रदर्शित किया जाएगा इसके लिए सभी कोच मे 02 एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं।

इसके साथ ही ट्रेन मे साज सज्जा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। बर्थ को काफी आरामदायक बनाया गया है। सभी कोचों में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंड लगाए गए हैं, जिससे साफ सफाई की प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है। प्रत्येक कंपार्टमेंट में डस्टबीन भी रखे गए हैं जिससे कोचों को साफ – सुथरा रखने मे मदद मिलेगी।

कोच के अंडर नहीं पता चलेगा कंपन

वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कोचों में लगाए जाने वाले साईड लोअर बर्थ को सिंगल पीस बेड का रूप दिया गया है, ऊपर के बर्थ तक जाने के लिए आरामदायक व्यवस्था की गई है। कोच मे मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी लगाया गया है। बोगी मे एयर स्प्रिंग सस्पेंशन भी दिया गया है। ट्रेन के प्रत्येक कोचों को ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन से लैस किया गया है, जिससे आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हील स्लाईड प्रोटेक्शन डिवाईस भी लगाए गए हैं।

सभी कोचों में बायो-वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं जो अच्छी फ्लशिंग के कारण शौचालय में स्वच्छ्ता बनाए रखने मे मददगार होता है। इससे पानी की भी कम खपत होती है। छोटे बच्चे के साथ सफर कर रही महिला यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय में शिशु देखभाल हेतु ‘‘Infant Care Seat‘‘ भी लगाया गया है।

Manish Kumar

Leave a Comment