सरकार लोगों को डिजिटल वर्ल्ड देने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इस कड़ी में सरकार की ओर से रिजर्व बैंक ने एक नई शुरुआत की है। दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने UPI123Pay की शुरुआत की है। भारतीय रिजर्व बैंक की इस पहल का मकसद लोगों के लिए UPI Payment को आसान और सुविधाजनक बनाना है। इसके साथ ही इसकी सबसे खास बात यह है, कि इस प्रक्रिया को करने के लिए आपको स्मार्टफोन और नेट दोनों की ही जरूरत नहीं है। इस विकल्प के जरिए आप सिर्फ एक मिस कॉल कर अपनी UPi Payment कर सकते हैं।
यह बात सभी जानते हैं कि मौजूदा समय में यूपीआई पेमेंट करने के लिए स्मार्टफोन और नेट की सुविधा जरूरी है। UPI के NUUP यानी नेशनल यूनिफाइड यूएसएसडी प्लेटफॉर्म के माध्यम से *99# के शॉर्टकोड का उपयोग करके इसे एक्सेस किया जा सकता है। बता दे यह तरीका फिलहाल काफी नया है। यही वजह है कि इसके बारे में अब तक ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। बता दे मौजूदा समय में करीबन देश के 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन मोबाइल ग्राहक है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
क्या है इसका मकसद
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से शुरू की गई UPI123Pay को लॉन्च करने का मकसद मोबाइल यूजर्स को यूपीआई पेमेंट करने के लिए प्रेरित करना है। बता दे इसमें चार अलग-अलग विकल्प दिए जाते हैं।
ये हैं UPI123Pay के चार विकल्प
- – ऐप बेस्ड functionality
- – मिस्ड कॉल
- – इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स (IVR)
- – प्रॉक्सिमिटी-साउंड बेस्ड पेमेंट
एक मिस कॉल से करें UPI Payment (How To Do UPI Payment)
गौरतलब है कि इस नई ट्रिक मिस्ड कॉल से 123Pay सुविधा के माध्यम से UPI भुगतान ( How To UPI Payment Through Missed Call ) कर सकते हैं। इसके लिए इन तरीकों का प्रयोग करें…
- – मर्चेंट आउटलेट पर डिस्प्ले हो रहे नंबर पर मिस्ड कॉल दें।
- – इसके बाद आपकों एक आईवीआर कॉल प्राप्त होगी, इसमें इस बात की पुष्टि करें कि आप फंड ट्रांसफर करना चाहते/चाहती हैं
- – अब उतनी राशि दर्ज करें जितनी आप ट्रान्सफर करना चाहते/चाहती हैं।
- – अपना UPI पिन डालें और इसके बाद पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
इसके बावजूद यदि अपकों इसे करने में किसी तरह की कोई परेशानी आ रही है, तो आप भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 123Pay का समर्थन करने के उद्देश्य से डिजिटल भुगतान के लिए 24×7 हेल्पलाइन शुरू की है। इसके लिए यूपीआई पेमेंट उपयोगकर्ता www.digisaathi.info पर जा कर बाकी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपकों डिजिटल भुगतान या अपनी शिकायतों के लिए अपने फोन से 14431 और 1800 891 3333 पर कॉल कर सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024