ये हैं देश का बेस्ट स्कूटर Yamaha Aerox 155, माइलेज और परफॉर्मेंस के साथ है इसमें कुछ खास फीचर्स

Yamaha motor India कई सालों से देश के युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है। वही यामाहा मोटर इंडिया ने बीते साल देश में अपना 155cc Aerox स्पोर्ट्स मैक्सी स्कूटर लांच किया था। बता दे यह देश का सबसे पावरफुल स्कूटर माना जाता है। इसमें कई बेहतर फीचर्स के साथ-साथ आपको कंपनी दो वैरीअंट भी दे रही है।

yamaha aerox 155

ये हैं यमहा का पहला स्कूटर

Yamaha Aerox 155 के इन दो वेरिएंट को कंपनी लॉन्च कर चुकी है। स्कूटर को नॉन ABS और ABS वेरिएंट में आप अपनी पसंद के मुताबिक खरीद सकते हैं ABS मॉडल की कीमत 1.34 लाख रुपए है ।

yamaha aerox 155

Yamaha Aerox 155 में आपको आगे और पीछे 14 इंच के टायर मिलते हैं। बता दे यह देश का पहला ऐसा स्कूटर है, जिसमें आपको इस तरह के टायर की सुविधा दी गई है। इस व्हील साइज के साथ मैक्सी स्कूटर को रोड पर अच्छी ग्रेप मिलती है। Aerox 155 मैं पीछे की ओर एक चंकी 140 सेक्शन टायर भी दिया गया है सिंगल चैनल एबीएस स्कूटर पर स्टैंडर्ड के लुक में आता है।

yamaha aerox 155

बता दे यामाहा का यह स्कूटर Yamaha Y Connect जैसे फीचर्स से पूरी तरह से लैस है इसकी मदद से राइडर एप्लीकेशन के जरिए स्कूटर के साथ अपना मोबाइल भी कनेक्ट कर सकता है इसके अलावा इसमें टेक्नोलॉजी के जरिए सेकेंडरी इंस्ट्रूमेंट चैनल डिसप्लेइंग टैकोमीटर के साथ-साथ कई और दूसरी फंक्शन भी अटैच किए गए हैं।

yamaha aerox 155

यामाहा के इस स्कूटर में LED लाइटिंग सिस्टम, LED DRLs (डेटाइम रनिंग लैंप्स) और नई LED टेल लाइट दी गई है. इसके अलावा स्कूटर में आपको LCD डिजिटल मीटर भी मिलेगा। ये देश का अब तक का सबसे बेस्ट स्कूटर है।

Kavita Tiwari