Tata Altroz CNG में मिल रहा सनरूफ, कम दाम में धांसू फीचर के साथ धमाका मचा रही ये कार

Tata Altroz iCNG Car Feature And Price Details: देश की टॉप कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने इंडयिन ऑटो इंडस्ट्री में अपनी बेस मॉडल कार Tata Altroz iCNG की लॉन्च कर दिया है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार को सिर्फ 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर मार्केट में उतारा है। ऐसे में ये कार इस कीमत पर बेस्ट ऑप्शन मानी जा रही है। मालूम हो कि यह देश की पहली सीएनजी हैचबैक कार है। वहीं सनरुफ लवर के लिए एक अच्छी खबर ये है कि Tata Altroz iCNG में आपकों सनरूफ का फीचर भी मिल रहा है।

इसके साथ ही कपनी इसमें आपकों डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी भी ऑफर कर रही है, जिसके तहत इसके सीएनजी टैंक को दो हिस्सों में बांटकर रखा गया है। इस बदलाव के साथ इस सीएनजी कार में आपको पहले की अपेक्षा ज्यादा बूट स्पेस मिल रहा है। कंपनी ने इसे कुछ 6 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो नीचे दिये गए है। साथ ही इन सभी की कीमत भी आप अपने बजट के हिसाब से देख लें।

Tata Altroz CNG car

Tata Altroz CNG के वेरिएंट की कीमत

  • XE: 7.55 लाख रुपये
  • XM+: 8.40 लाख रुपये
  • XM+ (S): 8.85 लाख रुपये
  • XZ: 9.53 लाख रुपये
  • XZ+ (S): 10.03 लाख रुपये
  • XZ+ O (S): 10.55 लाख रुपये

Tata Altroz CNG का डिजाइन और फीचर्स

कीमत के अलावा बात Tata Altroz CNG के डिजाइन की करें तो बता दे कि इसके पेट्रोल वर्जन और सीएनजी के बीच काफी कम अंतर है। टाटा के सीएनजी वर्जन में टेलगेट पर ‘iCNG’ बैज दिया गया है। खास बात ये है क Tata ने दो 30-लीटर CNG टैंक को बूट फ्लोर को पहले के मुकाबले इस बार और नीचे रखा है। ऐसे में अल्ट्रोज़ सीएनजी में आपकों 210 लीटर का बूट स्पेस मिल रहा है, जो स्टैंडर्ड अल्ट्रोज़ के 345 लीटर बूट से 135 लीटर कम है।

Tata Altroz CNG

Tata Altroz CNG फीचर्स कैसे हैं?

मालूम हो कि Tata Altroz CNG में आपकों पेट्रोल अल्ट्रोज़ की मुकाबले नए फीचर नहीं मिल रहे हैं। बता दे इसमें आपकों Android Auto के साथ-साथ Apple CarPlay कनेक्टिविटी फीचर भी मिल रहा है। साथ ही इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक हेडलैंप एयर प्यूरीफायर और वायरलेस चार्जर जैसे जरूरी फीचर्स भी दिये गए हैं। बता दे इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में सबसे बड़ा अंतर XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) ट्रिम्स पर वॉयस-एक्टिवेटेड, सिंगल-पैन सनरूफ का है।

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी: पावरट्रेन

Tata Altroz CNG में आपकों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। जहां टाटा की CNG मोड कार 77hp और 103Nm का टार्क पैदा जनरेट करने में सक्षम है। जबकि इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पेट्रोल मोड में यह 88hp और 115Nm का टार्क जनरेट करता है।

Kavita Tiwari