Vivah Film Fame Chutki Aka Amrita Prakash
शाहिद कपूर की ‘साली’ देख डोल जायेगा मन, ‘विवाह’ की छुटकी अब लगती है इतनी खूबसूरत
विवाह फिल्म में शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाने वाली अमृता प्रकाश की खूबसूरती के चर्चे हमेशा सोशल मीडिया के गलियारों में सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। फिल्म विवाह में सांवली सी नजर आने वाली अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत है।