Prakash Kaur and Hema Malini relation
42 साल की नफरत! प्रकाश कौर के पोते की शादी में नहीं दिखीं धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी, बुआ ईशा-अहाना भी नदारद
धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देवल में 18 जून को बिमल रॉय की पोती द्रिशा आचार्य संग शादी कर ली है। दोनों परिवार की मौजूदगी में पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंधे हैं। करण और द्रिशा की प्री वेडिंग सेरेमनी 12 जून से शुरू हो गई थी।