Job Vacancy In Bettiah
बिहार के इस जिले में होगी रोजगार की बहार, युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलेगा स्टार्ट-अप हब
बिहार (Bihar) के हर जिले में युवाओं को रोजगार (Job In Bihar) देने की कवायद में जुटी बिहार सरकार जल्द ही बेतिया जिले के युवाओं का सपना साकार करेगी। जानकारी के मुताबिक बेतिया जिले में स्टार्टअप का इको सिस्टम तैयार करने के मद्देनजर युवाओं के लिए गुणवत्ता और बाजार प्रसंगिकता प्रशिक्षण तक पहुंच बढ़ाने व कौशल विकास के लिए संस्थागत तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए डिस्टिक स्टार्टअप हब (District Startup Hub) जल्द ही खोले जाएंगे।