India's first electric cruiser bike
लॉन्च हुई देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, 220 किमी है रेंज के साथ धांसू है कोमाकी रेंजर के फीचर; जाने कीमत
कोमाकी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हंगामा मचा दिया है। बता दे कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल ने आधिकारिक तौर पर देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को इसी साल की शुरुआत में पेश किया और अब इस बाइक का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है।