पाकिस्तान सरकार की सेना द्वारा बलूचिस्तान की जा रही बर्बरता के खिलाफ आवाज उठाने वाली महिला एक्टिविस्ट करीमा बलोच की मौत हो गयी है. उनकी मौत कनाडा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई. जानकारी के मुताबिका करीमा बलोच पिछले रविवार से लापता बताई जा रही थीं, वहीं सोमवार को कनाडा के टोरंटों में उनका शव पाया गया.
फिलहाल अभी तक करीमा की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है लेकिन इसके पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का हाथ होने की बात सामने आ रही है.
आपको बता दें कि बलूचिस्तानी एक्टिविस्ट करीमा बलोच भारत से बड़ा जुड़ाव रहा है. वह प्रधानमंत्री मोदी को अपना भाई मानती थी. मालूम हो कि साल 2016 में रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना भाई बताते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया था. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के लिए राखी भी भेजी थी.
बलूचिस्तान एक्टिविस्ट करीमा बलोच ने वीडियो संदेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को भाई बताते हुए कहा था कि रक्षाबंधन के दिन बलूचिस्तान की एक बहन भाई मान कर आपको कुछ कहना चाहती है. उन्होंने कहा बलूचिस्तान के कई भाई पाकिस्तानी सेना के हाथों मारे गए हैं. बलूचिस्तान में आज कितने भाई लापता हो गए हैं बलूचिस्तान के बहने आज भी लापता भाइयों की राह तक रही है लेकिन वह शायद कभी नहीं लौटेंगे.
इस अवसर पर हम आपको यह कहना चाहते हैं कि आपको बलूचिस्तान की बहने भाई मानती हैं. हम अपनी जंग खुद लड़ेंगे आप सिर्फ हमारी आवाज बन जाए उस जंग की आवाज बन जाए और दुनिया के किसी भी कोने में आवाज पहुंचाएं हमें आपसे सिर्फ इतनी मदद चाहिए.
करीमा बलोच पाकिस्तान छोड़ कर कनाडा में शरण ली थी और वहीं रहती थीं. वह पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसियों और सेना की बर्बरता के ख़िलाफ़ खुल कर आवाज उठाती थीं. बता दें कि करीमा बलोच को साल 2016 में दुनिया की 100 सबसे प्रेरणादायक और प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया था.
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024