बुलेट ट्रेन भी ज्यादा है इस सुपर बाइक की स्पीड, 3 सेकेंड में पकड़ लेता है 100 Kmph रफ्तार

BMW M1000 RR Price, Mileage And Feature Details: सुपर बाइक के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हुई बीएमडब्ल्यू की नई बाइक धमाका मचा रही है। कंपनी ने 1000 RR सीरीज की दो बाइक को लांच कर तहलका मचा दिया है। ऐसे में यह पहली बार हुआ है कि बीएमडब्ल्यू ने अपनी किसी बाइक को एम बैंजिग के साथ बाजार में पेश किया है। कंपनी की यह दोनों बाइक M1000 और S1000 नाम से मार्केट में उतारी गई है। खास बात यह है कि बीएमडब्ल्यू की यह दोनों बाइक रेस ट्रैक के लिए डिजाइन की गई है। हालांकि इन दोनों बाइक की कीमत काफी ज्यादा है। ऐसे में इन्हें खरीदने के लिए आपको अपनी भारी जेब हल्की करनी पड़ेगी ।

कितनी है बीएमडब्ल्यू की M1000 और S1000 की नई बाइक की कीमत

बात BMW की इन बाइक की कीमत की करें, तो बता दे कि इसमें एम 1000 आरआर बाइक 49 लाख और एस 1000 बाइक 55 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आप खरीद सकते हैं। बता दे कि इन दोनों ही मोटरसाइकिलों में कंपनी ने कार्बन फाइबर का काफी यूज किया है, जिससे इनका वजन कम है और ये रफ्तार के लिए खास तौर पर जानी जायेगी। बता दे इस बाइक की टॉप स्पीड 314 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं ये सिर्फ 3.1 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकडने में सक्षम है।

इसके साथ ही बात M 1000 RR के डिजाइन की करें, तो बता दे कि ये एयरो-ऑप्टिमाइज्ड विंगलेट्स के साथ कार्बन फाइबर की फेयरिंग में देखने को मिलेगी। साथ ही इस बाइक को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि तेज रफ्तार में हवा का दबाव इस पर प्रभाव नहीं डालेगा। बता दे इसके लिए बाइक के फ्रंट मडगार्ड को भी नया शेप दिया गया है। इसके साथ ही ब्रेक कैलिपर्स और डिस्क को ठंडा रखने के लिए मडगार्ड से एयर फ्लो भी दिया गया है, जिससे तेज स्पीड में इनके गर्म होने का खतरा परेशानी नहीं बनेगा।

4 सिलेंडर इंजन की पावर के साथ आयेगी BMW की बाइक

साथ ही बता दे कि इस बाइक में 4 सिलेंडर 999 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिये गए है। ये 209 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम बताये जा रहे है। ये भी बता दे कि बाइक का ये दमदार इंजन 113 एनएम का टॉर्क प्रोड्यूस होता है।

BMW बाइक में है ये धांसू फीचर्स

अब बात BMW बाइक के फीचर की करें तो बता दे कंपनी ने इसमें 6.5 इंच का टीएफटी ‌डिस्पले दिया है। साथ ही इसमें आपको जीपीएस के दो वेरिएंट भी दिये जा रहे है। इसके अलावा BMW की ये बाइक में रेन, रोड, डायनैमिक और रेस प्रो जैसे चार राइडिंग मोड्स के साथ आ रही है। साथ ही इसमें क्रूज कंट्रोल, एबीएस प्रो, लॉन्च कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स, ट्रैक्‍शन कंट्रोल और व्हीली कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी आपकों ऑफर किये जा रहे हैं।

Kavita Tiwari