सुपौल को मिला मेडिकल कॉलेज की सौगात, अब बिहार मे बन रहा 14 मेडिकल कॉलेज, देखें लिस्ट

Medical college in Bihar: सुपौल जिले को नीतीश सरकार ने सरकारी मेडिकल अस्पताल का तोहफा दिया है। पिछले दिन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगुवाई में बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई जिसमें 24 प्रस्तावों पर स्वीकृति प्रदान की गई। जिन एजेंडों को हरी झंडी दी गई उसमें सुपौल में नया मेडिकल कॉलेज का निर्माण शामिल है। बता दें कि सुपौल के लोहिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई है। मेडिकल कॉलेज बनाने में कुल 603.68 करोड़ रुपए की लागत आएगी। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस योजना को प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है।

सुपौल में बनने जा रहा लोहिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल राज्य का 15वां गवर्मेंट संस्थान होगा। मिली जानकारी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज निर्माण की जल्द ही आधारशिला रखी जाएगी। बिहार में फिलहाल 14 मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा है। राज्य के भोजपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, सिवान, समस्तीपुर, छपरा, बेगूसराय, मोतिहारी, मुंगेर, वैशाली के महुआ और मधुबनी के झंझारपुर में मेडिकल कॉलेज निर्माण को पूर्व में ही स्वीकृति मिल चुकी है। अभी तक राज्य में सरकारी क्षेत्र में कुल 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को संबद्धता प्राप्त है।

पटना मे जलजमाव से निपटने के लिए पूरी तैयारी 

कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि राजधानी पटना को जल जमाव से दूर करने के लिए बैठक में 957 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी मिली है। योजना के तहत राजधानी में बरसात के समय होने वाले जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए एकीकृत योजना तैयार की गई थी। कंसल्टेंट के दिए गए सुझाव से पटना में नौ कंटेंटमेंट जोन की पहचान की गई थी। इसके लिए नीतीश सरकार ने 1000 करोड़ की योजना को स्वीकृति प्रदान की है। बता दें कि पटना नगर निगम, खगौल, दानापुर एवं फुलवारीशरीफ समेत आसपास के क्षेत्र में जल निकासी प्रबंधन को विकसित करने की तैयारी है। इसके तहत पटना के पटेल नगर, बुद्ध कॉलोनी, गांधी मैदान, पाटलिपुत्र कॉलोनी, आनंदपुरी, बोरिंग रोड और गांधी मैदान से पटना जंक्शन के इलाकों को जलजमाव की समस्या से मुक्त किया जाएगा।

Share on