बिहार के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की हुई घोषणा, 23 दिनों तक बंद रहने के सभी सरकारी और निजी स्कूल।

बिहार में भीषण गर्मी का मार जारी है। राज्य के कई जिले तो ऐसे हैं जहां का तापमान 45 डिग्री के पार चला गया है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले 48 घंटे में प्रदेश में गर्मी की तपिश और बढ़ेगी। इस बीच बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सरकारी और निजी स्कूल के लिए इस वर्ष की गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। इस बार प्रदेश के विद्यालय में 23 दिनों की गर्मी छुट्टी होगी। गर्मी छुट्टी की शुरुआत मई के दूसरे सप्ताह के अंत से होगी जो 2 जून के मध्य तक चलेगी।

बता दें कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए कई राज्यों ने स्कूलों के लिए गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी है। पिछले दिनों राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गर्मी छुट्टी की घोषणा जल्द करने की बात कही थी। आज इस संबंध में सरकार ने घोषणा कर दी है। बिहार के सभी गवर्नमेंट और निजी स्कूलों में 23 मई से लेकर 14 जून तक गर्मी छुट्टी रहेगी। शिक्षा विभाग के द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रदेश के सभी जिले के डीएम और शिक्षा विभाग के अफसरों को यह पत्र भेजा जाएगा।

बच्चे पड़ रहे बीमार 

मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में बिहार में भीषण गर्मी के चलते जापानी बुखार एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है, इस बीमारी के चपेट में ज्यादातर बच्चे आते हैं। मुजफ्फरपुर जिले में सैकड़ों बच्चे मौत के गाल में समा चुके हैं। गर्मी के दिनों में इस बीमारी का डर बच्चों के परिजनों को भी रहता है। गर्मी छुट्टी की घोषणा होने के बाद बच्चों के गार्जियन भी राहत महसूस करेंगे।

बता दें कि पिछले दिनों में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य जोखिम किसी भी सूरत में नहीं डाला जाएगा। उन्होंने कहा था कि तापमान और गर्मी का अध्ययन किया जा रहा है जिसके बाद गर्मी छुट्टी के बारे में ऐलान किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य के स्कूलों को 2 मई से 12 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। दूसरे राज्यों ने भी गर्मी छुट्टी की घोषणा कर दी है।