सचिन तेंदुलकर और अंजलि तेंदुलकर इस बार अपनी शादी के सालगिरह के मौके पर बिहार की सुप्रसिद्ध शाही लीची का स्वाद चखेंगे। मुजफ्फरपुर जिले के सचिन के सुपर फैन सुधीर गौतम शाही लीची लेकर मुजफ्फरपुर से रवाना हो गए हैं। सुपर फैन ने कहा है कि इस साल सचिन सर और अंजली भाभी को शादी के सालगिरह के मौके पर मुजफ्फरपुर की शाही लीची के साथ ही यहां की फेमस लहठी भी गिफ्ट करूंगा।
मतलब, इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके और मास्टर मास्टर सचिन तेंदुलकर व उनकी पत्नी डॉ अंजलि को शादी के एनिवर्सरी के मौके पर मुजफ्फरपुर की सुप्रसिद्ध शाही लीची और लहठी सौगात में दी जाएगी। बता दे कि सचिन और अंजली का सालगिरह 24 मई को है। सुपरमैन सुधीर गौतम सचिन तेंदुलकर के लिए शायरी चाहिए और लहठी लेकर पवन एक्सप्रेस से रवाना हो गए हैं। वैशाली के सालगिरह के शुभ मौके पर जिले के लीची से सचिन और उनकी पत्नी अंजली का मुंह मीठा कराएंगे। मुजफ्फरपुर की प्रसिद्ध श्रृंगार लहठी अंजली भाभी के हाथों में सजेगी।
कौन है मुजफ्फरपुर के सुधीर
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अलग-अलग देशों में खेले जाने वाले मैच हो या आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट हर आयोजन में सुधीर गौतम अपने शरीर को विशेष रंग में रंग कर शंख बजाते हुए, तिरंगा लहराते हुए भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते हुए दिखाई देते हैं। अब दो वर्ष बाद सुधीर सचिन तेंदुलकर के घर जा रहे हैं। उन्हें इस बात का भी दुख है कि कोरोना के चलते अपने भगवान को लीची का स्वाद नहीं चखा पाए। सुधीर ने बातचीत में बताया कि यहां से लगभग 1000 लीची और लहठी लेकर मुंबई निकल रहा हूं। सचिन सर और अंजली भाभी के सालगिरह के मौके पर उन्हें गिफ्ट करूंगा। बातचीत के दौरान सुधीर ने बताया कि सचिन तेंदुलकर का मंदिर भी 4 वर्ष में मुजफ्फरपुर में बनकर तैयार हो जाएगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023