सुधा दूध के उपभोक्ताओं को अब दूध की पैकेट लेने के लिए अधिक कीमत अदा करना होगा। बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) के द्वारा सुधा दूध की कीमतों में प्रति लीटर दो से चार रुपये की दर से इजाफा कर दिया गया है। बता दें कि नयी दरें 11 नवंबर से प्रभावी होंगी। इसके अलावा कॉम्फेड ने खुदरा विक्रेता के मार्जिन में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है।
अब रिटेलर का मार्जिन 1.65 रुपये प्रति लीटर हो जायेगा। इसके साथ ही बिहार में काम कर रहे दूध वितरकों को पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने उन्हें विशेष मुआवजा देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व सात फरवरी को सुधा दूध के मूल्य में दाे रुपये की वृद्धि हुई थी।यहाँ ध्यान देनेवाली बात यह है कि दूध के बाजार में सुधा की 60% हिस्सेदारी है।
श्रेणी- एक लीटर – आधा लीटर
वर्तमान/नया- वर्तमान/नया
-टोंड- 41/44 – 21/23
-स्टेंडर्ड- 46/49- 23/25
-फुल क्रीम- 52/56- 26/28
-काउ- 43/46- 22/24
-डबल टोंड- 37/40- 19/21
-टी स्पेशल- 40/43- 20/22
महापर्व छठ पर्व के दूसरे दिन यानि खरना के दिन पटना में सुधा डेयरी छह लाख लीटर गाय के दूध की आपूर्ति करेगा। इसके लिए डेयरी द्वारा किसानों से गाय के दूध का कलेक्शन विशेष कंटेनर में कराया जा रहा है। पटना डेयरी प्रोजेक्ट (सुधा डेयरी) के प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर द्वारा सोमवार के दिन इन सभी बातों की जानकारी दी गई।
प्रबंध निदेशक ने यह भी बताया कि गाय के दूध पर विशेष ध्यान दिया गया है क्योंकि खरना के दिन गाय के दूध में खीर का प्रसाद बनाने की परंपरा है। मालूम हो कि पिछले साल 4.75 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की गयी थी। इस बार बैकअप सप्लाइ के लिए अलग से टीम बनायी गयी है। यह भी बताया गया कि इस बार 1.50 टन घी की सप्लाइ का लक्ष्य रखा गया है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024