Aditya Shivhare Electric Bicyle: भारत को अविष्कारों की जननी यूं ही नहीं कहा जाता। इस समय एक 20 साल के लड़के का आविष्कार चौतरफा सुर्खियां बटोर रहा है। बता दे 20 साल का यह लड़का मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है, जिसने एक ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। ये साइकिल रेंज के मामले में तो जबरदस्त है ही, साथ ही कीमत के मामले में आपके बजट में एकदम फिट बैठेगी। खास बात की है कि यह इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज होने पर 30 किलोमीटर तक सफर करने में सक्षम है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कई बेहतरीन फीचर भी दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि यह मार्केट में मौजूद कई बड़े ब्रांड के इलेक्ट्रिक साइकिल को टक्कर देने में सक्षम है। बता दे इलेक्ट्रिक साइकिल को बनाने वाले इंजीनियर का नाम आदित्य शिवहरे है।
1 महीने में आदित्य शिवहरे ने तैयार की इलेक्ट्रिक साइकिल
आदित्य शिवहरे ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल को 1 महीने में तैयार किया है। आदित्य ने स्क्रैच से इस इलेक्ट्रिक साइकिल को तैयार किया है। इलेक्ट्रिक साइकिल में एक्सीलेटर, लाइट, ब्रेक और होर्न जैसे सभी एडवांस फीचर आपको मिलेंगे। साथ ही नेविगेशन और अन्य उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन को माउंट करने के लिए इस इलेक्ट्रिक साइकिल में अलग से स्टैंड भी लगाया गया है।
ये भी पढ़ें- पुरानी साइकिल को बना लें इलेक्ट्रिक साइकिल, जाने कितना आएगा खर्च?
कैसे आया इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का आईडिया
इस साइकिल को लेकर उनका कहना है कि आजकल एक गरीब आदमी एक बाइक नहीं खरीद सकता, क्योंकि वह हजारों लाखों में आती है। ऐसे में मेरे दिमाग में एक आईडिया आया और मैंने उस पर काम करते हुए इस इलेक्ट्रिक साइकिल को तैयार किया है, जिसे हर कोई खरीद सकता है। यदि यह मॉडल बाजार में लॉन्च हो जाता है, तो यह अपने आप में एक बड़ी क्रांति होगा। इस लैक्टिक साइकिल मॉडल का नाम आदित्य शिवहरे ने A1 रखा है।
प्रधानमंत्री मोदी भी है आदित्य शिवहरे के मुरीद
बता दे आदित्य शिवहरे को आपने इन कारनामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है। इससे पहले आदित्य शिवहरे 16 साल की उम्र में बिना तार की बिजली तैयार करने का हुनर भी दिखा चुके हैं, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दूसरे भी कई लोगों ने काफी सराहा था। शिवहरे का कहना है कि वह अपने जीवन में जो कुछ सीख रहे हैं उसकी प्रेरणा का स्रोत थॉमस अल्वा एडिसन है, जिन्होंने बिजली के बल्ब का आविष्कार किया था। वह उन्हें अपनी प्रेरणा मानते हैं।
ये भी पढ़ें- हीरो लॉन्च करने जा रही ये 4 इलेक्ट्रिक साइकिल, मिलेगी दमदार रेंज और स्पीड, कीमत मे सस्ती
सरकार से की मदद की अपील
बता दे आदित्य शिवहरे का लक्ष्य अब सड़कों पर उतरने और दूसरों की मदद करने का सपना है। ऐसे में इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने के लिए उन्होंने सरकार से मदद मांगी है। उनका कहना है कि मैं अपना सपना साकार करने के लिए चाहता हूं कि सरकार भी मेरी मदद करें, ताकि मैं इस परियोजना को और आगे बढ़ा सकूं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024