IAS Artika Shukla Succes Story: यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में गिनी जाती है। ऐसे में इस परीक्षा में बाजी मारने वालों की कामयाबी की कहानी लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा बनती है। आज हम बात कर रहे हैं आईएएस आर्तिका शुक्ला (IAS Artika Shukla Story) की, जिन्होंने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए कामयाबी की एक नई कहानी लिखी है। आईएएस बनने से पहले आर्तिका एक डॉक्टर के तौर पर काम कर रही थी। इतना ही नहीं वह अपनी एमडी की पढ़ाई भी पूरी कर चुकी थी, लेकिन उनका सपना सिविल सर्विसेज ज्वाइन करने का था। ऐसे में उन्होंने अपने इस सपने को अपनी पहले ही अटेंप्ट में हासिल कर लिया था।
क्या है टीना डाबी और आर्तिका शुक्ला का रिश्ता
साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा में टीना डाबी (2015 UPSC Topper Tina Dabi) ने टॉप किया था। टीना डाबी पहले नंबर पर रही थी, जबकि आर्तिका शुक्ला ऑल इंडिया रैंक में चौथे नंबर पर थी। आर्तिका को आईएएस बनने की प्रेरणा उनके भाई उत्कर्ष शुक्ला (IAS Utkarsh Shukla) से मिली थी। बता दे उत्कर्ष शुक्ला साल 2012 के सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करने के बाद आईएएस अधिकारी बने थे। उस समय आर्तिका मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी।
पहले ही अटेंप्ड में हासिल की सफलता
दरअसल आर्तिका के भाई ने जब इंडियन रेलवे ट्रांसपोर्ट सर्विस ज्वाइन की तो उन्होंने भी आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की और एमडी की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर यूपीएससी की तैयारी में जुट गई। साल 2014 में आर्तिका ने देश की सबसे मुश्किल परीक्षी यूपीएससी की तैयारी शुरू की और पहले ही अटेंप्ट में चौथी रैंक हासिल कर बाजी मार ली।
आर्तिका शुक्ला ने अपनी कामयाबी की कहानी अपनी मेहनत के दम पर लिखी है। उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं ली। इसके लिए उन्होंने सिर्फ अपने भाई उत्कर्ष के नोट्स की मदद से अपनी तैयारी शुरू की और यूपीएससी की परीक्षा में बाजी मार आईएएस बनीं। आर्तिका का कहना है कि उनके भाई उनके गुरु हैं। उनके ही टिप्स को फॉलो करते हुए वह अपनी मंजिल को हासिल कर पाई है।
कौन है आईएएस आर्तिका शुक्ला (Who is IAS Artika Shukla)
आर्तिका शुक्ला मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वाराणसी के ही सेंट जॉन्स स्कूल से की है और आर्तिका के पिता बृजेश शुक्ला भी पेशे से एक डॉक्टर है। आर्तिका ने दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वह एमडी की पढ़ाई करने लगी थी, हालांकि बीच में ही एमडी की पढ़ाई छोड़ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दिया था। आर्तिका की कामयाबी की कहानी यूपीएससी की तैयारी करने वाले दूसरे छात्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024