ट्रेन की टिकट पर भी दी जाती है सब्सिडी, जानिए ₹1000 की ट्रेन टिकट पर कितनी होती है ये रकम

Subsidy on train ticket: रोजाना भारत में लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे को देश की धड़कन कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब आप ट्रेन का टिकट खरीदते हैं तो उसमें सरकार आपको कितनी सब्सिडी देती है. आप अगर ₹1000 का टिकट खरीदते हैं तो उसमें सरकार आपको कितने रुपए का मदद देती है इसके बारे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दिया.

रेल मंत्री ने दिया जवाब (Subsidy on train ticket)

कुछ समय पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिजनौर के दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने जानकारी दी की रेलवे अपने यात्रियों को हर टिकट पर 55 फ़ीसदी से ज्यादा की रियायत देता है. उदाहरण के तौर पर जब आप ट्रेन के टिकट बुक करते हैं तो उसपर लिखा होता है “IR recovers only 57% of cost on an average “.

यानी रेलवे आपकी यात्रा पर आए खर्च का सिर्फ 57 फ़ीसदी ही आपसे लेता है. इसका मतलब यह हुआ की रेल यात्रा पर आने वाले खर्च का 45 से 55 % हिस्सा रेलवे देता है. इस हिसाब से देखा जाए तो अगर आपकी ट्रेन का टिकट ₹1000 का है तो उसमें 45 से 55 फीसदी हिस्सा रेलवे के तरफ से दिया जाता है.

जानिए रेलवे कैसे कमाता है पैसा

अब सवाल यह उठता है कि अगर रेलवे आधा खर्चा टिकट का उठाता है तो फिर रेलवे कैसे पैसा कमाता है. आपको बता दे टिकट के अलावा रेलवे और भी कई तरह की सेवाएं देता है जिसमें माल ढोना, प्लेटफार्म पर लगने वाले विज्ञापन और स्टेशन पर दुकान लगाने के लिए लिए जाने वाला किराया. इसके अलावा जब किसी फिल्म के लिए कोई ट्रेन या स्टेशन बुक होता है तो रेलवे उससे भी कमाई करता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रेलवे को सबसे ज्यादा कमाई माल ढुलाई से होती है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Jharkhand News: चंपई सोरेन बनेगें झारखंड के नए सीएम, ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार ?

रेल मंत्रालय की वित्त वर्ष 2022-23 के रिपोर्ट में रेलवे से होने वाली आमदनी का जिक्र किया गया है. इसके अनुसार रेलवे से वित्त वर्ष 2022-23 में 2.40 लाख करोड रुपए का राजस्व इकट्ठा किया गया. यह पिछले साल से 25 फ़ीसदी यानी की 49000 करोड रुपए ज्यादा है. रेलवे को माल ढुलाई से सबसे ज्यादा कमाई होती है.

Share on