बिहार सरकार ने अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ी घोषणा की है। जेड प्लस सुरक्षा घेरा प्राप्त अतिविशिष्ट व्यक्तियों को सरकार बुलेटप्रूफ एसयूवी की सेवा मुहैया कराएगी। बिहार पुलिस द्वारा इसकी खरीदारी की जाएगी। संबंधित प्रस्ताव को गृह विभाग के द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई है। इसके लिए राशि को भी मंजूर कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय द्वारा गाडिय़ों की खरीद के लिए शीघ्र ही निविदा जारी की जाएगी। जेड प्लस या स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) अधिनियम के तहत जिन वीवीआइपी सुरक्षा प्रदान की गई है, उनके लिए बुलेटप्रूफ एसयूवी खरीदा जाएगा। बिहार ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर से किसी जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त वीआइपी के आने पर उनके लिए भी इस गाड़ी का उपयोग किया जाएगा।
आधा दर्जन गाडिय़ों की खरीद :
गृह विभाग ने जो मंजूरी प्रदान की है, उसके मुताबिक एक गाड़ी की कीमत 60 लाख रुपये होगी। आधा दर्जन गाडिय़ों की खरीद के लिए मंजूरी प्रदान की गई है। बुलेटप्रूफ एसयूवी की खरीदारी के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी। कंपनियों द्वारा गाड़ी और उसके माडल की कीमत की जानकारी दिए जाने के बाद इस योजना को अंतिम रूप दिया जा सकेगा।
शराब के साथ पकड़े गए आर्मी के मेजर
राज्य भर मे शराबबंदी क़ानून को लागू किए जाने को लेकर प्रशासन सख्त है और लगातार छापेमारी अभियान चला रही गई। इसी क्रम मे भोजपुर जिले के धनगाई पुलिस ने तीन लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तमिलनाडु के तेंबुर जिले के अमरावती, सुगम निवासी आर्मी में मेजर विशाल कुमार को धर दबोचा। बता दें कि आर्मी के मेजर विशाल पंजाब के जालंधर से असम सड़क मार्ग के रास्ते कार से जा रहे थे। तभी वे चेकिंग अभियान के दौरान रंगे हाथ पकड़े गए।
छपरा में शराब तस्कर ने दारोगा का सिर फोड़ा
जिला मुख्यालय छपरा से एसआइ पुरुषोत्तम सिंह के नेतृत्व में एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम के साथ पुलिस शराब तस्करों के अड्डे पर छापेमारी के लिए गई थी, तभी गडख़ा थाना क्षेत्र के मिठेपुर गांव में आरोपी शराब तस्कर संजय चौधरी और उसके घर की महिलाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया। लाठी से हमले मे गडख़ा थाना के एसआइ चंदेश्वरी यादव का सिर फुट गया।
इस घटना में घायल पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी कर जब वे लोग मिठेपुर गांव में ब्रहम बाबा के समीप संजय चौधरी के घर पहुंचे, तभी आरोपी भाग निकला। पुलिस मे उसके घर की तलाशी ली, जिसमें 20 लीटर देसी शराब की बरामदगी हुई। इस दौरान आरोपी संजय चौधरी को कमरे में पलंग के नीचे छुपा देख उसे निकालने का प्रयास किया गया। इसी बीच उसके घर की महिलाएं उलझ गई और मारपीट करने लगीं। संजय ने लाठी से वार कर पदाधिकारी का सिर फोड़ दिया। हालांकि जवानों की मदद से भाग रहे आरोपी संजय को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024