बिहार के स्टार्टअप कॉन्क्लेव में दीजिये अपना बिज़नस आइडिया, सरकार देगी 6 करोड़ रुपए !

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में जल्द ही   (Startup Conclave 2022) का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 12 मार्च को ज्ञान भवन में इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव (Patna Startup Conclave) का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के 600 से 700 युवा स्टार्टअप एकत्रित होंगे और अपने सपनों की उड़ान भरेंगे। खास बात यह है कि इस स्टार्टअप कार्यक्रम का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। दरअसल बिहार में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के मद्देनजर केंद्र सरकार (Central Government) ने बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन को 3 करोड रुपए स्टार्टअप योजना के मद्देनजर देने का फैसला किया है।

पटना में स्टार्टअप कॉन्कलेव

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ बिहार सरकार भी राज्य में स्टार्टअप करने के लिए युवाओं को बढ़ावा देने के लिए आगे आई है। इस कड़ी में राज्य सरकार भी स्टार्टअप करने वाले युवाओं को तीन करोड़ की राशि की मदद करेगी। वह इस मामले पर बीआईए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल का कहना है कि इस स्टार्टअप कॉन्क्लेव कंपटीशन के लिए 1 दिसंबर 2021 से ही ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए पूर्व भारत समेत देश के अन्य हिस्सों से करीबन 800 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आगे उन्होंने बताया- इस आवेदन के साथ आवेदकों ने अपने बिजनेस आइडिया की बेहतर योजनाओं को भी आवेदन के माध्यम से भेजा है। इस कॉन्क्लेव में शामिल होने वाले युवाओं के बिजनेस आइडिया लेकर बेहतर काम करने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया जाएगा और साथ ही उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया जायेगा।

केन्द्र-राज्य मिलकर देंगे युवाओं को उड़ान

बता दे राज्य में उद्योग विभाग लगातार स्टार्टअप को सहयोग करने की दिशा में काम कर रहा है, जिसमें केंद्र सरकार भी पूर्ण रुप से सहयोग दे रही है। केंद्र सरकार से बीआईए को 3 करोड रुपए की राशि के अलावा बिहार सरकार से भी तीन करोड़ की राशि मिलने वाली है। इस तरह केंद्र और राज्य की कुल मिलाकर छह करोड़ की सहायता राशि से स्टार्टअप कॉन्क्लेव में आने वाले नए उद्यमों को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें प्रोफेशनल ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड स्टार्टअप इंडिया योजना के तहत केंद्र सरकार नए उद्यमियों को बढ़ावा देगी।

Kavita Tiwari