आज से बिहार में 18 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है प्रकिया

बिहार में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस केस को लेकर अब एक राहत देने वाली खबर सामने आई है। पूरी खबर यह है कि आज यानी कि रविवार से बिहार में 18 से 44 साल के बीच की उम्रके लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने का शुरुआत हो रहा है। कल शनिवार को बिहार में वैक्सीन के 3.5 लाख फाइल पहुंच गई है जिसके बाद बिहार सरकार ने आज से 18 से 44 साल के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का फैसला किया है।

इस कोरोना वैक्सीन को शनिवार को आने के बाद देर रात ही बिहार के सभी जिलों में पहुंचा दिया गया है ताकि आज से ही वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ हो सके। इस महीने बिहार के लिए 16 लाख वैक्सीन दिया जाएगा जिसमें 4165 करोड़ रुपए के खर्च आएंगे। गौर मतलब है कि पहले 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीका की शुरुआत 1 मई से होने वाली थी परंतु वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण इसमें लेट हुआ और यह आज से प्रारंभ होगा।

नहीं होगी आधार कार्ड की जरूरत

आपको बता दें कि कोरोना की वैक्सीन लेने के लिए अब आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब जिसके पास आधार कार्ड नहीं हुई हैं वह भी टीका ले सकते हैं। टीका लेने वाले को उनके पहचान कर्ता के आधार पर वैक्सीन दिया जा सकेगा। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने डीएम को गाइडलाइन जारी कर दिया है। इसमे कहा गया है कि ऐसे लोगों को टीके के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया जाए और इनकी पहचान की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

स्कूल कॉलेजों में भी होगा टीकाकरण

आज से शुरू होने वाले टीकाकरण के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए निर्देश जारी किया है कि टीकाकरण के लिए टीका केंद्र पर आने वाले लोग सुरक्षित रहें और इनका अच्छे से ख्याल रखा जाए। पहले टीके का कार्यक्रम अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर हो रहा था पर अब यह स्कूल कॉलेजों में भी किया जाएगा जिससे संक्रमण का खतरा कम रहेगा।

Manish Kumar

Leave a Comment