Triangle Wheels Bicycle Video Viral: अब तक आपने मार्केट में सिर्फ गोल पहिये वाली साइकिल ही देखी होंगी, लेकिन जल्द ही बाजार में आप तीन कोने वाली साइकिल भी देखने वाले हैं। दरअसल हाल ही में यह तीन कोने वाली साइकिल एक इंजीनियर ने बनाई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। हर कोई इस साइकिल को देखने के बाद एक ही सवाल कर रहा है कि आखिर यह कैसे चलेगी?
तीन कोने के पहियों वाली साइकिल ने मचाया धमाल
दरअसल यह 3 कोने के पहियों वाली साइकिल इंजीनियर सर्गी गोर्डिएव ने क्रिएट की है। इसके 3 कौने वाली पहिये ही इस साइकिल को बेहद अनोखा बनाते हैं। बता दे इस साइकिल को तैयार करने की पूरी प्रक्रिया उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘The Q’ पर भी दिखाई है। इस तीन कोने के पहिए के निर्माण में उन्होंने प्लाईवुड का इस्तेमाल किया गया है। पहले उन्होंने प्लाईवुड को ट्रायंगल शेप में डिजाइन किया और इसके साथ इसके त्रिकोण प्लाईवुड पर रेगुलर रबड़ को लगाया है। खास बात यह है कि इसके पंचर होने का भी आपको कोई डर नहीं है।
A bike with wheels shaped like a Reuleaux triangle, the simplest and best known curve of constant width other than the circle
— Massimo (@Rainmaker1973) May 22, 2023
[read more: https://t.co/Kmbg5IJofX]
[full video, The Q: https://t.co/y5Azw7NIyq]pic.twitter.com/agpyu2SVfz
इस ट्रायंगल शेप वाले टायर वाली रेगुलर साइकिल को फ्रेम पर भी लगाया गया है, जो की चेन सिस्टम से ऑपरेट होती है। तिकौन पहियों वाली इस साइकिल का मैकेनिज्म एक पारंपरिक साइकिल जैसा ही है। वही इस साइकिल को लेकर इंजीनियर का दावा है कि इसका राइडिंग एक्सपीरियंस दूसरी सामान्य साइकिलों की तरह ही मिलेगा। आप इसे दूसरी साइकिलों की तरह ही सड़कों पर दौड़ा सकते हैं। बता दे इससे पहले सर्गी गोर्डिएव ने चौकोर पहियों वाली स्पेशल साइकिल भी बनाई थी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024