कोरोना महामारी के चलते लगातार दूसरे साल सोनपुर मेले के आयोजन पर संशय बरकरार है। बता दें कि हरिहर क्षेत्र का सोनपुर मेला एक ऐतिहासिक मेला है और विश्वविख्यात है। पिछले साल भी मेला नहीं लगा था। इस साल भी इस मेले के आयोजन को लेकर सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई तैयारी नहीं दिख रही है। सोनपुर मेले के आयोजन पर संशय को देखते हुए वहाँ के बाशिंदों में चिंता है, वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इसके आयोजन कराए जाने को लेकर प्रयास शुरू कर दिए हैं।
इस बात की पूरी सम्भावना है कि सोमवार को मेले के आयोजन का अंतिम फैसला हो जाएगा कि यह ऐतिहासिक मेला इस बार लगेगा या नहीं और लगेगा भी तो इसका स्वरूप क्या होगा? सोनपुर के भाजपा अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने इस विषय पर बातचीत के लिए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की थी। उनसे पहले स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल इसी मसले पर सारण जिले के प्रभारी मंत्री सुमित सिंह से मुलाकात कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री से बात करेंगे डिप्टी सीएम और पर्यटन मंत्री
विनय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री ने उनके सामने ही पर्यटन मंत्री से इस मुद्दे पर बातचीत की। यह तय किया गया कि सोमवार को इस महत्वपूर्ण मेले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से डिप्टी सीएम तथा पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद की बातचीत होगी और इसी दौरान अंतिम फैसला लिया जाएगा। उप मुख्यमंत्री से हुई बातचीत में इस बात से भी अवगत करा दिया गया है कि इस साल यदि सोनपुर मेले का आयोजन किया जाता है तो उसका स्वरुप क्या होगा, यह भी स्पष्ट हो जाना चाहिए।
पिछले साल प्रतिबंध के बावजूद उमड़ी थी भीड़
यहाँ उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष जब कोरोना की प्रथम लहर के कारण बाबा हरिहर नाथ मंदिर नहीं खोली गई थी तब भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। इस पहल पर बाबा हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार, नकुल कुमार सिंह, रामबालक सिंह, मुकेश कुमार सिंह बबलू, चिंटू सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह आदि ने उन्हें बधाई दी है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024