सोनाक्षी सिन्हा ने पिता की जीत पर अनोखे अंदाज में दी बधाई, बोलीं- और आज के विजेता हैं…

पश्चिम बंगाल (Paschim Bengal) में आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Election) पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने भारी मतों से जीत दर्ज (Shatrughan Sinha Win Asansol Seat) कर अपना परचम लहराया है। बता दें उन्होंने बीजेपी के अग्निमित्र पॉल को तीन लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है। शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Shatrughan Sinha Daughte Sonakshi Sinha) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने पिता को अनोखे ही अंदाज में जीत की बधाई दी है।

Sonakshi Sinha And Shatrughan Sinha

पिता की जीत पर सोवाक्षी की खुशी

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पिता के जीत की खुशी जाहिर करते हुए एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- और आज के विजेता है… इसके साथ ही सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने भी अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा को एक पोस्ट के जरिए बधाई दी और उन्हें अपना प्रेरणास्रोत बताया। साथ ही उन्होंने आसनसोल के लोगों पर उन पर विश्वास जताने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया।

इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- वह करने के लिए जो दूसरे सोचते हैं कि वह हमेशा मेरे पिता को परिभाषित वह नहीं रहा है। उन्होंने आसनसोल लोकसभा सीट जीती है। एक ऐसी सीट जिसे कोई भी नेता बीजेपी से नहीं छीन पाया था। काश मैं अपने पिता के पक्ष में होता, क्योंकि वह एक ऐसे जीवन में एक नए रास्ते पर चल रहे हैं जो अविश्वसनीय के अलावा कुछ भी नहीं है। मेरे पिता मेरी प्रेरणा थे, है और रहेंगे। उन्होंने आगे लिखा- मैं आसनसोल के लोगों के एमसी पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं और ममता बनर्जी का बहुत आभारी हूं जय हिंद #आसनसोल #चुनाव #पश्चिम बंगाल #MyHero

Sonakshi Sinha And Shatrughan Sinha

मालूम हो कि सोनाक्षी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पोस्ट में पिता की जीत की खुशी के साथ-साथ वोटों के अंतर का भी जिक्र किया है। ऐसे में यह साफ है कि सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता की ऐतिहासिक जीत से खासा खुश है, जिसकी झलक उनके इन खास पोस्ट में साफ नजर आ रही है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।