पटना के खान सर को कौन नहीं जानता, इनका पढ़ने का अंदाज बहुत निराला और सबको पंसद आने वाला है। खान सर ऑनलाइन के माध्यम से और यूट्यूब पर जीएस का टॉपिक समझाते है। इनके समझाने का अंदाज बड़ा ही देसी है ये किसी भी टॉपिक को अपने मज़ाकिया हावभाव में लाकर बड़ी ही सरलता पूर्वक समझा देते है।मजाकिया अंदाज होने के बावजूद भी खान सर अभी विवादों के घेरे में है। दरअसल ये विवाद उनकी एक वीडियो को सामने आने के बाद से शुरू हो गया है। 24 अप्रैल को खान सर ने पाकिस्तान में फ्रांस के राजदूत को देश वापस भेजने के लिए हो रहे विवाद के ऊपर एक वीडियो बनाई थी। जिसमे उन्होंने ये सारा मामला बताया था।
इस वीडियो के अंदर ही उन्होंने एक छोटे बच्चे पर कुछ टिप्पणी की जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनके नाम पर भी चर्चा शुरू हो गयी। खान सर के नाम की चर्चा शुरू के बाद ही ट्विटर पर उनका एक वीडियो सामने आया जिसमे उन्होंने अपना नाम अमित सिंह बताया है। उस वीडियो में वो कहते हुए दिख रहे है कि उनका नाम अमित सिंह है और खान सर बस ऐसे ही जुगाड़ का नाम है। लोग उन्हें अमित सिंह ही कह कर बुलाते है।
खान सर के नाम को लेकर उठे विवाद के पीछे जाँच पड़ताल शुरू की गई। पटना में उनके दोस्तों से लेकर उनके गांव उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के भाटपाररानी तक उनके जानने वाले सबसे बात चीत की गई। तब जाकर उनका असली नाम सामने आया। पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर में उनके साथ पढ़ाने वाले टीचर महेंद्र सागर से बात की गई तो पता चला कि खान सर का असली नाम फैसल खान है।
मकान के मालिक ने कहा
हालांकि महेंद्र ने कभी उनका डॉक्यूमेंट नही देखा है लेकिन जिस मकान में खान सर कोचिंग चलाते है उसके मकान मालिक के पास सारे डॉक्यूमेंट जमा हैं और उस पर खान सर का असली नाम लिखा हुआ है। मकान मालिक ने बहुत बार खान सर को उनके असली नाम फैसल से बुलाया है जिसे महेंद्र ने भी सुना है।जब उनके कस्बे के लोगो से बात की गई जहाँ से उन्होंने ने अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की थी। वहां खान सर के एक क्लासमेट से बात हुई जिसने बताया कि उन्होंने ने मेरे साथ ही हाई स्कूल पास किया है और उनका असली नाम फैसल खान ही है। उनका अदाज शुरू से ही मजाकिया है।
जिस स्कूल में खान से पढ़ते थे वहाँ की प्रिंसिपल ने कहा
भाटपाररानी में खान सर का एक मनपसंद रेस्टॉरेंट है जिसका नाम हार्टबीट है। खान सर जब भी यहाँ आते है तो इसी रेस्टॉरेंट में खाना खाते है। रेस्टॉरेंट के मालिक ने बताया कि उनका यहाँ पास में मालवीय गेट के पास बापू रोड पर खुद का मकान है। पिछले साल लॉकडाउन में उनका स्टूडियो यही था जहाँ से वो ऑनलाइन क्लास लेते थे।
रेस्टॉरेंट के मालिक ने और बताया कि उनके यहाँ पर एक नरेश नाम के दोस्त है जो टोटल एडिटिंग और मिक्सिंग का जिम्मा संभालते है। भाटपाररानी में जिस स्कूल में खान से पढ़ते थे वहाँ की प्रिंसिपल पूनम परमार ने बताया कि खान सर के दादा पहले इसी स्कूल में पढ़ाया करते थे। खान सर भी यही पढें है उनका नाम फैसल खान ही है। आखिर में उनकी अम्मी से बात की गई तो उन्होंने भी यही कहा कि खान सर का असली नाम फैसल खान ही है।
यूट्यूब पर 92 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
खान सर भी अब ऑनलाइन की दुनिया मे जाने माने हस्ती बन चुके है। उनका अपने देसी अंदाज में पढ़ाना और सरल तरीके से किसी भी टॉपिक को समझा देना लोगो को काफी हद तक पसन्द आ रहा है। खान सर के यूट्यूब पर 92 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। वो हर तरह के सोशल और जनरल नॉलेज से जुड़ी हुई खबरों पर वीडियो बनाते है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024