Smart RO In Just 349 Rupees: अगर आप बेहतरीन वाटर प्यूरीफायर की तलाश कर रहे हैं तो बता दें कि मार्केट में Livpure का एक ऐसा वाटर प्यूरीफायर आ गया है, जो न सिर्फ आपको शुद्ध पानी मुहैया कराएगा बल्कि साथ ही आपके बजट में भी पूरी तरह से फिट साबित होगा। इसे खरीदने के लिए आपको सिर्फ ₹349 महीना खर्च करने की जरूरत है। क्या है Livpure वॉटर प्यूरीफायर की खासियत… आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।
बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं वाटर प्यूरीफायर
वाटर प्यूरीफायर आज सभी घरों की जरूरी जरूरतों का हिस्सा है। शहर हो या गांव भारी तादाद में लोग वाटर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर शुद्ध पानी पीना पसंद करते हैं। ऐसे में वॉटर प्यूरीफायर के लिए यूजर्स को अच्छे खासे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। किसी भी नॉर्मल प्यूरीफायर को लगवाने में भी 5 से 6 हजार रुपए का खर्चा जाता है, तो वही स्टैंडर्ड प्यूरीफायर के लिए आपको 10 से 15 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं।
सब्सक्रिप्शन पर खरीदे वाटर प्यूरीफायर
एक लोअर क्लास फैमिली के लिए 10 से 15 हजार रुपए के बजट को एक साथ निकालना आसान नहीं होता। ऐसे में वे लोग RO का इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए Livpure एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसके तहत कंपनी आपको अपना स्मार्ट RO सब्सक्रिप्शन ऑफर पर दे रही है। इसके लिए आपको किसी चीज को देने की आवश्यकता भी नहीं है और ना ही आपको मेंटेनेंस और इंस्टॉलेशन के लिए पैसे खर्च करने होंगे। कंपनी इसके लिए आपको जो प्लान ऑफर कर रही है।
क्या है लिफ्ट और स्मार्ट RO को खरीदने के ऑफर प्लान?
अगर आप लिवप्योर कंपनी के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं। तो बता दें कि इसका पहला ऑफर सिल्वर प्लान है, जिसमें आपको ₹349 खर्च करने होते हैं। इस कीमत पर आपको हर महीने 125 लीटर पानी मिलेगा। हालांकि कंपनी एडिशनल ₹3 प्रति लीटर के चार्ज पर आगे आपको पानी देगी।
वह इसका दूसरा ऑफर अनलिमिटेड प्लान का है, जिसमें यूजर्स को 999 लीटर हर महीने पानी मिलेगा। कंपनी इसमें ₹1 एडिशनल चार्ज प्रति लीटर पर देगी। दोनों ही प्लान में जीएसटी अलग से जोड़ा जाएगा। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपना आरो प्लांट यूज कर सकते हैं।
बता दें कंपनी के यह दोनों प्लान बोल्ट मिनिरलाइजर के लिए है। अगर आप जिंजर कॉपर हॉट को सेलेक्ट करते हैं, तो यूजर्स को सिर्फ अनलिमिटेड प्लान लेने का ऑप्शन मिलता है। इसके लिए आपको नॉर्मल प्लान से ज्यादा पैसे खर्च करने होते हैं। बता दे इस प्लान की कीमत ₹649 है।
क्या है ₹649 वाला प्लान
बतादे ₹649 के लिवप्योर RO के प्लान में आपको 999 लीटर पानी हर महीने मिलता है। इसमें ₹1 प्रति लीटर के एडिशनल चार्ज के साथ आप आगे भी पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें और भी एडिशनल चार्जेस जुड़े होते हैं।
क्या और कैसे होगा लिवप्योर आरो इंस्टॉल?
अगर आप लिवप्योर के RO को लगवाना चाहते हैं, तो बता दे कि आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने हिसाब से प्लान सेलेक्ट कर इस इंस्टॉल करवां सकते है। इसमें यूजर्स को साइन-अप करने के बाद प्लान को सेलेक्ट करने होगा और इसके बाद पेमेंट कर केवाईसी डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे। इसके बाद 72 घंटे के अंदर आपके घर पर आपका लिप प्योर स्मार्ट RO लग जाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024