स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी, बिहार के शहरों का खस्ता है हालात, 20 पायदान नीचे खिसका भागलपुर

बुधवार को स्मार्ट सिटी की रैंकिंग (Smart City Ranking Board) जारी की गई। गत सप्ताह जारी रैंकिंग से भागलपुर 20 पायदान नीचे खिसक गया है। स्मार्ट सिटी के लिस्ट (Smart City Ranking List) में भागलपुर 51वें नंबर पर है। पिछले सप्ताह जारी रैंकिंग में भागलपुर 31वें नंबर (Bhagalpur Ranking On Smart City Ranking Board) पर था। भागलपुर के लिए राहत की बात यह है कि बिहार (Bihar) के चार स्मार्ट सिटी के लिस्ट में पहले पायदान (Bihar 4 State On Smart City Ranking) पर है। पटना 65वें नंबर पर है, 72 वें नंबर पर बिहार शरीफ और 86 वें नंबर पर मुजफ्फरपुर है।

Smart City Ranking Board

यहां देखें स्मार्ट सिटी की रैंकिंग

बता दें कि यह स्मार्ट सिटी की रैंकिंग जारी करने के लिए परियोजना के मौजूदा स्थिति और खर्च राशि का आकलन किया जाता है। देश के 100 स्मार्ट सिटी की लिस्ट में पहले पायदान पर गुजरात का सूरत तो दूसरे नंबर पर राजस्थान का उदयपुर है। तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर क्रमशः यूपी का आगरा और बनारस है। पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः मध्य प्रदेश का भोपाल और इंदौर जबकि सातवें नंबर पर, आठवें पायदान पर महाराष्ट्र का पुणे है। सूची में 51वें नंबर पर बिहार का भागलपुर है। भागलपुर में 0.62 फीसद परियोजना पूर्ण बताया गया है।

Smart City Ranking Board

बता दें कि 382 करोड़ का फंड भागलपुर को ट्रांसफर किया गया है। इसमें 9.08 फिसत फंड का उपयोग भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी ने किया है। कुल स्कोर भागलपुर का 63.59 है। नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रफुल्ल चंद्र यादव कहते हैं कि पिछली दफा भी अच्छी रैंकिंग थी। इस दफा भी प्रदेश में बढ़िया प्रदर्शन है। कुछ तकनीकी कारणों की वजह से रैंकिंग में उछाल और गिरावट होते रहता है।

Smart City Ranking Board

इन दिनों भागलपुर स्मार्ट सिटी कंपनी निरंतर काम पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बीते 10 से 15 दिनों में काम की रफ्तार धीमी हुई है। दो सेंटर पर कंट्रोल एंड कमांड सेंटर काम करने के बाद छोड़ दिया गया है। लक्ष्य के मुताबिक मार्च तक सैंडिस कंपाउंड का काम करना था लेकिन वह भी पूरा नहीं हो सका। अब कहा गया है कि अप्रैल तक इसे पूरा करना है।

Kavita Tiwari