जेपी सेतु के समानांतर छह लेन पुल के बनने मे आ गयी बड़ी समस्या, किया जाएगा बदलाव !

पटना से दीघा के सारण के सोनपुर के बीच बनने वाले जेपी सेतु के समानांतर छह लेन पुल के पूर्वज रोड के एलाइनमेंट में अब बदलाव करने की बात सामने आ रही है। प्रस्तावित पुल के एलायनमेंट का मुआयना गत महीने ही सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के एडीजी ने किया था। इसी दौरान यह कहा गया कि दीघा छोड़ के अतिरिक्त सोनपुर छोड़ में एप्रोच रोड के टेल एंड में बदलाव करना बेहद जरूरी है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के डीजी ने इस मसले पर ट्रैफिक अभियंताओं के साथ बैठक कर मामले को निवारण करने को कहा।

ये आ रही समस्या 

मालूम हो कि जेपी सेतु के समांतर बनने वाले पुल के थोड़ा पहले दानापुर की ओर से इसका निर्माण होना है। अप्रोच रोड में यह समस्या हो रही है कि वहां चार सड़कें एक साथ आ रही है। ऐसे में नए पुल के अप्रोच रोड को कहां और किस तरह बनाया जाए यह बड़ी बाधा निर्माण में उत्पन्न डाल रही है। इस पथ से गंगा पथ का एक भाग मिल रहा है और बगल में ही जेपी सेतु का एप्रोच रोड भी है, पाटलि पथ और अटल पथ भी वहीं मिल रहा है।‌ अशोक राजपथ पर एक रोटरी का निर्माण होना है। कई सड़कें सोनपुर इलाके में मिल रही हैं। ऐसे में एप्रोच पथ को लेकर बड़ी समस्या आ रही है।

राज्य सरकार को भेजा गया है प्रस्ताव 

बताते चलें कि जेपी सेतु के समांतर बनने वाले छह लेन पुल निर्माण हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है। एलाइनमेंट की स्वीकृति के लिए मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार को भेजा गया है। बिहार सरकार के स्तर पर अभी इसको स्वीकृति नहीं मिली है। बता दें कि इन दिनों बिहार में नेशनल हाईवे और सड़क परियोजनाओं को लेकर केंद्र सरकार लगातार नई परियोजनाओं को मंजूर कर रही है। इसके लिए डीपीआर भी तैयार किया जा रहा है और स्वीकृति मिलते ही युद्ध स्तर पर काम भी शुरू हो रहा है।