Shark Tank-2: बेचे अपना बिज़नस प्लान, देश के मशहूर बिजनेसमैन से इस टीवी शो मे मिले; ऐसे करें रजिस्टर

Shark Tank Season 2: शर्क टैंक इंडिया का दूसरा सीजन सोमवार रात 10:00 बजे से शुरू हो गया है। अमेरिकी रियलिटी शो के इस इंडियन वर्जन के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया है। यही वजह है कि काफी डिमांड के बाद इसका दूसरा सीजन लाया गया है। इस बार भी इस सीजन में 6 शार्क्स कुर्सी पर बैठी नजर आएंगे, जो नए उद्यमियों को उनके बिजनेस स्टार्टअप के लिए फंडिंग मुहैया कराएंगे। ऐसे में अगर आप भी शर्क टैंक इंडिया का हिस्सा बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि कैसे आप इसका हिस्सा बन सकते है, कैसे आपको इसमें फंडिंग मिल सकती है… तो यह खबर आपके लिए काम की है इसमें हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप शार्क आइडिया का हिस्सा बन सकते हैं और अपने बिजनेस आइडिया को वैश्विक पटल पर जगह दिला सकते हैं।

Shark Tank Season 2

सुपरहिट रहा शार्क टैंक का पहला सीजन

शर्क टैंक इंडिया का पहला सीजन काफी सफल रहा था और इस दौरान शार्क जज ने कई स्टार्टअप को फंडिंग भी मुहैया कराई थी। इस शो को काफी पॉपुलरिटी मिली, जिसकी वजह से यह बीते साल के टेलिविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर रियलिटी शो में जगह बनाने में कामयाब रहा। ऐसे में शो का नया सीजन भी शुरू हो गया है। आप चाहे तो अपने बिजनेस आइडिया के साथ इस शो का हिस्सा बन सकते हैं और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए फंडिंग हासिल कर सकते हैं।

कैसे मिलती है शार्क टैंक इंडिया में फंडिंग

शार्क टैक इंडिया में भाग लेने वाले प्रतिभागी शो में पहले शार्क जजों के सामने अपने बिजनेस आइडिया और अपने प्रोडक्ट को अच्छे से पेश करते हैं। ऐसे में जब जजों को उनका यह बिजनेस आइडिया और प्रोडक्ट दोनों पसंद आ जाते हैं, तो वह कंटेस्टेंट के सामने उनके बिजनेस में पार्टनरशिप की एक पेशकश रखते हैं। प्रतिभागी को अगर शार्क जजों की पार्टनरशिप पसंद आ जाती है, तो वह भी उनके आगे कुछ मांगे रखते हैं। दोनों की सहमति के साथ इस डील को फाइनल किया जाता है और नए उद्यमियों को उनके बिजनेस की फंडिंग मिल जाती है। अन्यथा कंटेस्टेंट को यहीं पर अपनी जर्नी को खत्म करते हुए शो से बाहर निकलना पड़ता है।

Shark Tank Season 2

कैसे बने शर्क टैंक का हिस्सा

  • शार्क टैंक का हिस्सा बनने के लिए सबसे पहले आपको इस साइट http://www.sharktank.sonyliv.com पर या सोनी लिव ऐप को डाउनलोड करके इस फॉर्म को भरना होगा।
  • इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा, जहां से आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद आप अपनी पसंद की भाषा सुन सकते हैं।
  • इसके बाद आप की चुनी हुई भाषा में आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जहां आपको फॉर्म में अपनी प्रोफाइल भरनी होगी।
  • इसके बाद दूसरे फॉर्म में आपको अपने बिजनेस के बारे में डिटेल में जानकारी देनी होगी, जहां आपको अपनी पीच भी जमा करनी होगी, जिसमें जितना ज्यादा संभव हो आपको उतनी ज्यादा जानकारी देनी होगी।
  • इस दौरान अपने बिजनेस आइडिया को एक वाक्य में बताने से लेकर 250 शब्दों में अपने बिजनेस को बताने की डिटेल भी आपको भरनी होगी।

Shark Tank Season 2

शार्क टैंक इंडिया के सीजन 2 में कौन होगा जज

पहले सीजन की तरह ही इस बार भी शार्क टैंक इंडिया में 6 शार्क जज नजर आएंगे। हालांकि इस बार भारत पे ऐप के पूर्व सीईओ अशनीर ग्रोवर शो का हिस्सा नहीं बन रहे हैं, बल्कि उनकी जगह पर Cardekho.com के सीईओ अमित जैन ने उनकी जगह ली है। इसके अलावा 5 जज शुगर कॉस्मेटिक की सीईओ विनीता गोयल, लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष गोयल, एमक्योर फार्मा की प्रमुख नमिता थापर, मैट्रिमोनियल वेबसाइट shaadi.com की ऑनर अनुपम मित्तल और बोट के संस्थापक अमन गुप्ता शार्क की कुर्सी पर बैठे नजर आएंगे।

Kavita Tiwari