आरिफ के बाद अब इस शख्स से हुई सारस की दोस्ती, Video देख आपका भी आ जायेगा दिल

Sarus And Ramsamujh Video: सोशल मीडिया पर बीते दिनों एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जो यूपी के अमेठी के आरिफ और सारस की दोस्ती का था। आरिफ और सारस की दोस्ती ने सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि इन वीडियो के वायरल होने के बाद वन विभाग वाले सारस को अपने साथ चिड़ियाघर ले गए। हाल ही में आरिफ अपने दोस्त सारस से मिलने कानपुर के चिड़ियाघर पहुंचे। वहीं इस बीच एक और सारस का नया वीडियो सामने आ गया है। इस वीडियो में खेत में घूम रहे शख्स के पीछे सारस घूमता-फिरता और उसके साथ मस्ती करता दिखाई दे रहा है।

वायरल हुआ सारस और रामसमुज की दोस्ती का Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सारस का यह नया वीडियो मऊ जिले का है, जिसमें सारस के साथ जो शख्स नजर आ रहा है उसका नाम रामसमुज यादव है। वीडियो में रामसमुज और सारस के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। सारस रामसमुज के पीछे-पीछे भागता हुआ उसके साथ खेल रहा है। इस दौरान वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रामसमुज आगे की तरफ भाग रहे हैं और पीछे पीछे सारस उनका पीछा कर रहा है। एक जगह रामसमुज सारस को खिलाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं आसपास खड़े लोग यह सारा नजारा देख रहे हैं।

रामसमुज और सारस के इस वायरल वीडियो में उनकी बॉन्डिंग काफी सुर्खियां बटोर रही है। पक्षी संग अपनी दोस्ती की कहानी बयां करते हुए रामसमुज ने बताया कि यह मुझे खेत में मिला था, जहां मैंने इसे एक बार खाना खिलाया। फिर यह बार-बार मेरे पास आने लगा। अब यह यहीं पर गांव में खुलेआम घूमता है। खेत में मेरे साथ रहता है।

क्या टूट जाये रामसमुज और सारस की जोड़ी

रामसमुज से पहले अमेठी के आरिफ खान और सारस की दोस्ती चौतरफा सुर्खियों में रह चुकी है। बीते साल से ही दोनों की दोस्ती के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। आरिफ ने बताया था कि सारस उन्हें खेत में घायल मिला था, जिसका पहले उन्होंने इलाज कराया और बाद में वह उन्हीं के साथ घर में रहने लगा। हालांकि वन विभाग की कार्रवाई के चलते आरिफ और सारस बिछड़ गए थे, जहां वन विभाग ने सारस को कानपुर के चिड़ियाघर भेज दिया तो वहीं इस मामले में काफी सियासत भी हुई। ऐसे में अब सभी लोग रामसमुज और सारस कि इस नई जोड़ी पर वन विभाग कार्रवाई देखने को बेताब है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।