आज से शुरू हुए CBSE CTET के लिए आवेदन, अप्लाई करने से पहले पढ़ ले जरूरी जानकारी

CBSE CTET 2022: सीबीएसई की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कड़ी में आज से आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे, जिसके तहत अभ्यार्थी सीटीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें इस फॉर्म को भरने की आखिरी तारीख 24 नवंबर तय की गई है। फीस का भुगतान अभ्यार्थी 25 नवंबर तक कर सकते हैं। इस मामले में जनरल और ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट को पेपर 1 और पेपर 2 के लिए 1000 रुपए और दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी और विकलांग कोटे के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। दोनो पेपर के लिए इन अभ्यर्थियों को 600 रुपए जमा करने होंगे।

जान ले सीटीईटी परीक्षा से जुड़ी जरूरी जानकारी

सीटीईटी का आयोजन दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में होने वाली कंप्यूटर बेस परीक्षा के आधारित होगा। स्टूडेंट्स परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://ctet.nic.in पर जाकर पूरी डिटेल चेक कर सकते हैं। परीक्षा की तिथि और सेंटर की जानकारी आवेदक के एडमिट कार्ड पर अंकित रहेगी।

आवेदन के समय के आधार पर मिलेगा सेंटर

सीबीएसई द्वारा जारी जानकारी में बताया गया है कि परीक्षा शहर का विकल्प केवल ऑनलाइन आवेदन भरते समय पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर ही दिया जाएगा। साथ ही बोर्ड ने यह भी बताया है कि जो उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र पूर्ण करके परीक्षा शुल्क का भुगतान कर देंगे। उनको पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर उनका सेंटर उपलब्ध कराया जाएगा। इससे जुड़ी सभी जानकारी भी पोर्टल पर मौजूद है।

बता दे आवेदन भरते समय और परीक्षा शुल्क का भुगतान करते समय इससे जुड़ी जानकारी पहले ही पढ़ ले। परीक्षा शुल्क पोर्टल पर अपडेट होने के दौरान यदि विशेष शहर की कुल क्षमता पूर्ण हो जाती है, तो उम्मीदवार को या तो किसी अन्य शहर के चयन के आधार पर भुगतान करना होगा या फिर उसे उसके भुगतान को रद्द करने का विकल्प भी दिया जाएगा।

कितने प्रतिशत अंक लाना है जरूरी

बता दे सीटीईटी न्यूनतम अंक सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे। इस दौरान परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 60% अंक लाना अभ्यार्थी के लिए जरूरी है। वही पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक सीमा 55% निर्धारित की गई है।

Kavita Tiwari