Job In Bihar: बिहार के युवाओं को आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से रोजगार का बंपर ऑफर मिलने वाला है। इस कड़ी में भारत सरकार के उपक्रम IRCTC बिहार में बहुत जल्द 10,000 लोगों को रोजगार देने की तैयारी कर रहा है। IRCTC के समूह महाप्रबंधक जफर आजम ने इस मामले में बिहार सरकार से सहयोग करने की अपील भी की है। गौरतलब है कि बिहार को टूरिज्म (Bihar Tourism Department) हब बनाने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यह योजना तैयार की है, जिसके बाद बिहार में रोजगार के साथ-साथ विकास के द्वार खुलने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी। साथ ही विदेशी पर्यटकों के आने से विदेशी मुद्रा के साथ राज्य का आर्थिक मजबूती भी मिलेगी।
IRCTC लाया बिहार के लिए रोजगार प्लान
बिहार में आईआरसीटीसी द्वारा रोजगार देने की इस योजना को लेकर IRCTC के समूह महाप्रबंधक (पूर्वी क्षेत्र) जफर आजम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पर्यटन मंत्री से मिलकर नई योजना को जल्द लागू कर सकते हैं। इस कड़ी में IRCTC ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए अहम भूमिका निभाते हुए इस योजना को बनाया है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव चाहते हैं कि बिहार में पर्यटन के क्षेत्र से रोजगार मिलने के साथ-साथ बिहार का विकास भी तेजी से हो।
IRCTC ने मांगा बिहार सरकार का सहयोग
बिहार को आर्थिक मजबूती देने की कड़ी में आईआरसीटीसी ने इसके लिए एक योजना भी बनाई है। उनका कहना है कि पूरी दुनिया में विदेशी मुद्रा रोजगार टूरिज्म सेक्टर के जरिए ही सबसे ज्यादा आती है। ऐसे में बिहार में कई ऐसे महत्वपूर्ण स्थान है जिसे पर्यटन के तौर पर विकसित कर पर्यटकों को लुभाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार सरकार ने आईआरसीटीसी का इस मामले में सहयोग किया तो टूरिज्म के जरिए राज्य में न सिर्फ रोजगार की बहार होगी, बल्कि साथ ही विदेशी टूरिस्टो के आवागमन से विदेशी मुद्रा के जरिए बिहार का आर्थिक स्तर भी ऊंचाइयों को छुयेगा।
पर्यटन हब बनेगा बिहार
बिहार सरकार राज्य में राजगीर,बोधगया, बाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व,सीतामढ़ी में रामजानकी मंदिर,दरभंगा में दरभंगा महाराज का किला, विद्यापतिधाम और हिन्दू मुस्लिम के एकता प्रतीक समस्तीपुर का खुदनेश्वर स्थान के साथ मिथिलांचल के पर्यटन स्थलों का विकास अच्छे से करें, तो आईआरसीटीसी बिहार में टूरिज्म के लिए विशेष काम करेगी जिसका सीधा फायदा बिहार के लोगों को मिलेगा।
इस मामले में IRCTC के ग्रुप जनरल मैनेजर जफर आजम ने आगे कहा कि आईआरसीटीसी जो प्लान कर रहा है उससे बिहार में 10,000 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकता है। बिहार में टूरिज्म के आने से न सिर्फ रोजगार का सृजन होगा, बल्कि साथ ही विदेशी मुद्रा भी आएगी। रेल मंत्री के मार्गदर्शन से बिहार को टूरिस्ट हब बनाना IRCTC के अहम फैसले में से एक है। अगर आईआरसीटीसी का यह पूरा प्लान बिहार में सफल होता है तो यह बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024