तेजस्वी यादव ने बंपर बहाली का किया ऐलान, स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानें डिटेल

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने राज्य में बंपर सरकारी नौकरी (Government JOb In Bihar) का ऐलान कर दिया है। तेजस्वी यादव राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की कवायद में जुटे हुए हैं। इस कड़ी में उन्होंने हाल ही में भारत में मेंटल हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के दौरान एक बड़ा ऐलान किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 60,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करेगी। इस कड़ी में उपख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ शुक्रवार को आरा में बिहार के पहले मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान (बिमहास) का उद्घाटन करते हुए राज्य वासियों को एक नई सौगात दी।

बिमहास का हुआ उद्घाटन

इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मिलकर अस्पताल का उद्घाटन किया। बता दे इस अस्पताल के काम की शुरुआत साल 2006 में हुई थी। वहीं अब जाकर अस्पताल के भवन के निर्माण का काम संपन्न हुआ है। उद्घाटन के साथ ही राज्य के युवाओं को लेकर बंपर बहाली का ऐलान स्वास्थ्य विभाग में तेजस्वी यादव ने का दिया है।

आरा के अस्पतालों की बढ़ेगी सुविधा

बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान (बिमहास) के आरा में खुल जाने से मानसिक रोगियों को सहूलियत मिलेगी। इस कड़ी में मरीजों को अब दूसरे राज्यों में जाकर इलाज कराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा अब बिहार के जिला अस्पतालों की भी सुविधा में सुधार किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा हर स्तर पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को अपने काम और सुधार की सूची सौंप दी गई है। डॉक्टर अस्पताल में होंगे और मरीजों को सही एवं ससमय इलाज मिलेगा।

हर जिले को मिलेगा मेडिकल कॉलेज

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार काम किया जा रहा है। राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतरीन हो इस दिशा में सरकार प्रयासरत है। इसके लिए मैन पावर की कमी को दूर करने का काम ही किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने इस खास मौके पर यह भी कहा कि जिस राज्य के हर जिले में जैसे इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं, ठीक वैसे ही बिहार के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज भी खोंले जायेंगे। खास बात यह है कि यह मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार द्वारा ही खोलेगी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।