बिहार (Bihar) के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में 13 साल बाद होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर शुरू हो गई है। बता दें इससे पहले साल 2009 में होमगार्ड के 517 पदों पर वैकेंसी (Bihar Homeguard Recruitment) निकाली गई थी। वही अब 13 साल बाद फिर से 517 पदों पर वैकेंसी (Bihar Homeguard Recruitment 2022) निकाली गई है, इसमें कुल 25000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हैं। खास बात यह है कि इस बार की प्रक्रिया को बिना किसी भ्रष्टाचार एवं बाधा के संपन्न करने के मद्देनजर सीसीटीवी (CCTV) कैमरे भी लगाए गए हैं। पूरी प्रक्रिया पर वीडियोग्राफी के जरिए नजर रखी जाएगी।
13 साल बाद निकाली गई भर्ती
पूर्वी चंपारण में होने वाली होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया में विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई ।है स्थानीय प्रशासन की ओर से शुरू की गई इस प्रक्रिया के पहले 8 प्रखंडों के योग्य अभ्यर्थियों ने बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लिया। बता दे यह भर्ती प्रक्रिया 23 अप्रैल तक चलेगी। स्थानीय प्रशासन की ओर से 517 पदों पर निकाली गई। इस बहाली में आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन करें।
कड़ी निगरानी में होगी भर्ती प्रकिया
मोतिहारी के गांधी मैदान में होमगार्ड जवानों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके मद्देनजर दौड़, लंबी और ऊंची कूद आदि का परीक्षण किया जा रहा है। फिजिकल प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यार्थियों का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी करने के लिए खास तौर पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, ताकि भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह की कोई धांधली ना हो।
देशभर में मंडरा रहे बेरोजगारी के इस दौर में होमगार्ड भर्ती में होने वाली इस प्रक्रिया में भारी तादाद में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने भी होमगार्ड में भर्ती के लिए आवेदन पत्र भरे हैं। भर्ती प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है इस मामले पर कलेक्टर कपिल अशोक और पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने खुद चयन स्थल का मुआयना किया है। साथ ही चयन समिति के सदस्य एसडीओ सौरभ सुमन यादव और होमगार्ड के कमांडेंट अशोक कुमार प्रसाद इस दौरान मैदान में मौजूद रहें।