सहारा इंडिया (Sahara India) में अगर आपका पैसा फंसा हुआ है और आप अब तक नहीं निकाल पाए हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। सहारा इंडिया से निवेशकों (Sahara India investors) के पैसे वापस करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर सहारा इंडिया ने भी एक चिट्ठी के जरिए निवेशकों के पैसे को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा की है। देश के अलग-अलग हिस्सों में सहारा इंडिया के करोड़ों निवेशक है, जो अपना पैसा वापस पाने के लिए जगह-जगह भटक रहे हैं। ऐसे में सरकार (Central Government) की सख्ती के बाद अब भारी तादाद में निवेशक नजदीकी कार्यालय या जिला प्रशासन कार्यालय में जाकर अपना पैसा वापस देने की मांग लगा रहे हैं।
‘सेबी’ के सर फोड़ा सहारा ने ठीकरा
सहारा इंडिया में जिन निवेशकों का पैसा फंसा है उनकी लाख कोशिशों के बावजूद भी अब तक उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिल रहा है। बता दे पिछले दिनों सहारा इंडिया ने विभिन्न समाचार पत्रों के जरिए एक लेटर जारी करते हुए कहा था कि वह भी सेबी से पीड़ित है। उन्होंने कहा- हमसे दौड़ने के लिए कहा जाता है, लेकिन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है। इतना ही नहीं उन्होंने चिट्ठी के जरिए यह भी कहा कि निवेशकों का पैसा अब सेबी के पास है। सहारा ने सेबी पर निवेशकों के 25000 करोड रुपए रखने की बात अपनी इस चिट्ठी में कही है। बता दे पहले भी सहारा की तरफ से यही जानकारी निवेशकों को दी गई थी।
शिकायत पर सहारा इंडिया ने दिया जवाब
गौरतलब है कि बिहार के गोपालगंज जिले में कंजूमर फोरम ने सहारा इंडिया में जमा की गई अपने राशि का भुगतान 9% तक करने के आदेश जारी किए थे। आयोग ने वादी को हुई शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति के लिए भी ₹10,000 के अलावा मुकदमे का खर्च देने की बात कही थी। हालांकि सहारा इंडिया की ओर से इस मामले में अब तक निवेशकों को कोई भी राशि वापस नहीं दी गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024