डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर स्तर पर पहुंचा रुपया, पहली बार पार किया 81 का आंकड़ा

dollar to inr today: एक बार फिर से डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट (Rupee Fall) देखने को मिल रही है। इस कड़ी में यह लगातार दूसरा दिन है जब रुपए में गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर (Rupee Fall Against Dollar) पर आ गया है। शुक्रवार की रिपोर्ट के आधार पर बात करें तो बता दे कि रुपए को 41 पैसे की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 81.20 के ऑल टाइम लो स्तर पर पहुंच गया है। यूएस ट्रेजरी यील्ड्स के कई साल के हाई लेवल पर पहुंचने और इंपोर्ट्स की तरफ से डॉलर की ऊंची डिमांड के कारण रुपए में यह गिरावट (Rupee Fall Today) दर्ज की गई है।

सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया

गौरतलब है कि रुपए में गुरुवार को फरवरी के बाद से सबसे बड़ी सिंगल सेंशन परसेंटेज गिरावट दर्ज की गई है। डॉलर के मुकाबले गुरुवार को रुपए में 99 पैसे की गिरावट देखी गई थी, तो वहीं शुक्रवार को एक बार फिर 41 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूएस डॉलर इंडेक्स 111 की रेंज के ऊपर बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर यूएस ट्रेजरी यील्ड्स में 4.1 परसेंटेज का उछाल आया है। ट्रेडर्स का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आक्रामक तरीके से दखल ना दिए जाने और यूएस फेडरल रिजर्व के रेट आउटलुक के कारण रुपए में गिरावट आ रही है। बता दें 10 साल की अवधि वाले यूएस ट्रेजरी यील्ड ने 3.70 परसेंट और 2 साल वाले ट्रेजरी गिल्ड में 4.16 परसेंट का उछाल दर्ज किया गया है।

और कमजोर हो सकता है रुपया

यूएस डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 81.6 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। बात इससे पहले कि करें तो बता दे कि बुधवार को रुपया 79.97 के स्तर पर था। डॉलर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को यह 111.35 के स्तर पर लगभग फ्लैट रहा। वहीं यह दो दशक के अपने हाई 111.81 के करीब रहा डॉलर इंडेक्स के रिपोर्ट के मुताबिक यह अब तक का सबसे लो स्तर है। एशियन करेंसी में गुरुवार को रुपया सबसे ज्यादा गिरावट वाली करेंसी के तौर पर देखा गया।

वहीं इस मामले पर विशेषज्ञों का कहना है कि रुपए में और गिरावट देखने को मिल सकती है। CR फॉरेक्स ए़डवायजर्स की ओर से एक नोट में कहा गया है कि शॉर्ट टर्म में रुपया नए लो को टेस्ट कर सकता हैष साथ ही उनका यह भी मानना है कि आने वाले समय में रूपया 81.80 से 82 रुपए तक जा भी सकता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।