Royal Enfield Himalayan 452: नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का टीजर विडियो जारी, 7 नवंबर को होगी लॉन्च 

Himalayan 452: रॉयल एनफील्ड की नई बाइक हिमालयन 452  बाजार में एंट्री लेने के लिए तैयार है। इसकी कीमतों की घोषणा 7 नवंबर को की जाएगी। रॉयल एनफील्ड की आने वाली मोटरसाइकिल के डिजाइन और विशेषताओं की झलक कंपनी के टीचर वीडियो में दिख रहा है। जो ताजा तस्वीर रॉयल एनफील्ड की सोशल मीडिया पर सामने आई है उसमें बाइक काफी शानदार दिख रही है। हिमालय 452 का टीजर वीडियो उमलिंग ला दर्रे पर शूट किया गया है। इस बाइक का मुकाबला केटीएम 390 एडवेंचर, हीरो एक्स प्लस 400 से रहना वाला है। एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 2.85 लाख रह सकती है।

Royal Enfield Himalayan 452 का इंजन

जो रिपोर्ट सामने आई है उसके मुताबिक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में 451.65 सीसी का लिक्विड कूल इंजन रहेगा। जो 8000 आरपीएम पर 40 पीएस की पावर जेनरेट कर 40 से 45 Nm का टॉर्क उत्पन्न करेगा। 4-वाल्व और DOHC कॉन्फिगरेशन से लैस इस इंजन में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाएंगे। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियल दोनों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे, जो डुअल चैनल ABS  सिस्टम से परिपूर्ण रहेगा। सस्पेंशन के तौर पर यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक रियर यूनिट रहेगा।

देखें विडियो यहाँ-

डाइमेंशन

अपकमिंग रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का वजन 210 किलोग्राम है, जो हिमालय 411 से लगभग 2 गुना के बराबर है। इसकी लंबाई 2245 mm चौड़ाई 812mm और ऊंचाई 1316 mm है। व्हीलबेस की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1510 mm है। हिमालय 411 की तुलना में नया हिमालय 55 mm लंबा और 12 mm चौड़ा है। हिमालय 452 रेगुलर कलर के अलावा एक नए कमेंट व्हाइट पेंट कलर के साथ भी पेश किया जाएगा।

फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर तकनीक, गोल एलईडी हेडलैंप, खास चोंच जैसा फेंडर, बड़ा फ्यूल टैंक और विंडस्क्रीन, एक स्प्लिट सीट डिज़ाइन, वायर-स्पोक के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकती है.  इसके 21-इंच फ्रंट व्हील और 17-इंच रियर व्हील रहेगे.

ये भी पढे- दीवाली ऑफर: सिर्फ 10 हजार रुपये देकर ले जाएँ Honda Activa स्कूटर, मामूली होगी EMI, देखें डिटेल

Manish Kumar