अगले महीने रॉयल एनफील्ड लॉंच कर रही ये नई बाइक! टीजर हुआ जारी, देखें कीमत से लेकर फीचर तक सबकुछ

Royal Enfield Himalayan 452: रॉयल एनफील्ड का जादू पूरे देश में चढ़कर बोल रहा है। आए दिन रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए मॉडल लॉन्च करके रहती है। इसी कड़ी में कंपनी भारत में फिर से अपनी नई बाइक हिमालय 452 को लॉन्च करने वाली है, जिसकी आधिकारिक तौर पर से टीजर जारी कर दिया गया है। जिससे रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की रियल इमेज भी सामने आ गई है। आइये इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Royal Enfield Himalayan 452 के टीचर के मुताबिक इसके व्हाइट कलर के स्कीम का पता चला है, जो मूल हिमालय 411 की तरह ही लगभग है। इसे 2016 में लॉन्च किया गया था। नए वेरिएंट में फ्रंट मडगार्ड पर हिमालय की ब्रांडिंग की गई है, जबकि इसके फ्यूल टैंक, साइड पैनल और रियल की तरफ फेंडर में भी हिमालय के ग्राफिक्स दिए गए हैं।  

कैसा है Royal Enfield Himalayan 452 का डिजाइन

नए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के डिजाइन को देखे तो इसमे एक बीक फेंडर, एक हाई-सेट एलईडी हेडलैंप, एक बड़ा फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीटों के साथ एक पेटिट टेल सेक्शन दिया गया है। इसके अलावे बाइक में वायर स्पोक व्हील के साथ क्रमशः फ्रंट और रियर 21/17-इंच व्हील कॉम्बो मिलने उम्मीद है।

कैसा रहेगा इंजन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 का इंजन 451.65cc, लिक्विड-कूल्ड मोटर होगी, जो 8,000rpm पर 39.57bhp का पावर और लगभग 40-45Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करेगी। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा।

नई रॉयल एंफील्ड  हिमालयन 452 की कीमत

नई हिमालयन 452 की कीमत 2.70 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होने की उम्मीदकी जा रही है। यह बाइक BMW G 310 GS , KTM 390 एडवेंचर, और Yezdi एडवेंचर को चुनौती देगी। अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर 2023 तक भारत में रॉयल एंफील्ड  हिमालयन 452 लॉन्च की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Activa को चूना लगाने यामाहा ने लॉंच किया धासू स्कूटर; लूक से पावर तक सब है जबरदस्त

Manish Kumar