जूडो प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ी ने प्रतिद्वन्दि खिलाडी को शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बता दे कि यह पहली बार है जब बिहार को इस खेल मे गोल्ड मेडल मिला है। शनिवार को चंडीगढ़ में संपन्न राष्ट्रीय सब जूनियर व कैडेट जूडो प्रतियोगिता में लखीसराय के ऋषभ कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। ऋषभ ने 66 किलोग्राम वजन श्रेणी में लगातार पांच राज्यों तेलंगाना, पंजाब, तमिलनाडु, हरियाणा व ओड़िशा के खिलाड़ियों को मात देते हुए यह स्वर्ण पदक हासिल किया ।
मालूम हो कि इससे पहले ऋषभ ने साल 2018 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था। बिहार जूडो संघ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी राम उदय सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। बता दे कि उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य के पांच खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया में शामिल होने के लिए किया गया है, जिसमें भोजपुर के देवराज मिश्रा, बक्सर के प्रकाश पाठक, वैशाली के आदर्श आनंद व अंकेशा कुमारी और भागलपुर की नजराना नाज है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ में ओलिंपिक तक का सफर तय करने जूनून है। बेहतर प्रशिक्षण और सुविधा मुहैया कराई जाती है तो ऋषभ ओलिंपिक में शामिल होने वाला बिहार का पहला खिलाड़ी होगा। ऋषभ की जीत पर बिहार के खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा, राज्य जूडो संघ के मुख्य संरक्षक अब्दुल बारी सिद्दीकी, संरक्षक सह दानापुर विधायक रीतलाल यादव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी, छात्र एवं युवा कल्याण के निदेशक डॉ संजय सिन्हा, उपनिदेशक मिथलेश कुमार, मनेर विधायक भाई वीरेंद्र व अन्य ने बधाई दी है।
बिहार ताइक्वांडो संघ की आमसभा व चुनाव आज
रविवार को बिहार ताइक्वांडो संघ का पटना के एक होटल में वार्षिक आमसभा और चुनाव होना था। राज्य संघ के सचिव राजेश कुमार साहू ने बताया कि आमसभा की बैठक में सत्र 2021-22 के लिए नयी कार्यकारणी समिति के गठन के लिए चुनाव का आयोजन किया गया। चुनाव प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता राजेश कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया । बिहार ओलिपिंक संघ और कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा भी संघ के चुनाव के लिए प्रेक्षक की नियुक्ति कर दी गई है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024