बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के लिए बीते कुछ साल काफी विवादों से घिरे रहे हैं। वहीं विवादों के बीच रिया अब अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी में वापसी करने की कोशिश कर रही हैं। इस कड़ी में रिया चक्रवर्ती इन दिनों अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी सोशल मीडिया अकाउंट (Rhea Chakraborty Instagram) पर भी एक्टिव नजर आने लगी है। हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ नई तस्वीरें (Rhea Chakraborty New Photos) शेयर की हैं। इन तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है।
इन तस्वीरों को रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इनमें रिया ओल्ड ब्लैक एंड वाइट लुक में नजर आई हैं। इस दौरान रिया का लुक, स्टाइल और एक्सप्रेशन सभी काफी अट्रैक्टिव और दमदार है।
बात दिया चक्रवर्ती के आउटफिट की करें तो इस दौरान रिया ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट टॉप कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को ओपन फ्री स्टाइल लुक के साथ अपने पूरे आउटलुक को कंप्लीट किया है। तस्वीर में रिया काफी अट्रैक्टिव नजर आ रही है और जिस तरह पीछे मुड़कर पोज दे रही है उनकी अदाएं काफी कातिलाना है।
बता दे रिया चक्रवर्ती के लिए पिछले 2 साल काफी मुश्किलों भरी रहे हैं। दरअसल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद रिया चक्रवर्ती इस मामले में विवादों का हिस्सा रही। शक की सुई कई बार रिया चक्रवर्ती पर घूमी और एक्ट्रेस को कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा। वही सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया कई मौकों पर उन्हें याद करती भी नजर आई।