ये हैं देश की पहली Miss World रीता फारिया, लाइमलाइट से दूर इस तरह बीता रही हैं जिंदगी

इजराइल(Israel) के इलाज में आयोजित मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट(Miss Universe Contest) में भारत की हरनाज संधू(Harnaaz Sandhu) ने जीत दर्ज कर 21 साल बाद भारत की झोली में यह खुशी दी है। 21 साल बाद ब्रह्मांड सुंदरी का ताज भारत(India) के सर सजा है। ऐसे में आज हम आपसे पूछते हैं कि क्या आप जानते हैं कि पहली एशियन महिला(First Asian Miss Universe) कौन थी जिसने ब्रह्मांड सुंदरी(Miss World) का खिताब अपने नाम किया था? आप नहीं जानते तो हम बता दें भारत की पहली मिस वर्ल्ड रीता(Reita Faria) फारिया थी, उन्होंने साल 1966 में मिस वर्ल्ड(Miss World 1966) का खिताब जीता था।

रीता फारिया थी एशिया की पहली मिस वर्ल्ड

23 अगस्त 1943 को रीता फारिया का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके माता-पिता गोवा से थे। रीता ने सबसे पहले मिस बॉम्बे का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने 1966 में Eve’s weekly Miss India contest में हिस्सा लिया और बतौर एशिया की पहली मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया।

Image Credit- BCCL

खिताब के साथ जीते कई टाइटल

मिस वर्ल्ड 1966 कॉन्टेस्ट के दौरान उन्होंने बेस्ट इन स्विमिंग सूट और बेस्ट इन इवनिंग वेयर जैसे टाइटल को भी अपने नाम कर लिया था। इन सभी बेस्ट टाइटल को अपने नाम कर उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने सर सजाया था। इस इवेंट में उन्होंने उस दौरान 51 देशों की सुंदरियों को मात देकर यह उपाधि हासिल की थी।

 

कुछ अलग करना चाहती थी रीता

Image Credit- BCCL

खास बात यह थी कि इस खिताब को जीतने के बाद जहां ज्यादातर ब्यूटी पेजेंट मॉडलिंग या फिल्मों का रुख कर लेती है, तो वही रीता फारिया उनसे अलग दिशा में चलते हुए काफी सादा जीवन जीती नजर आई। दरअसल ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीतने वाली रीता फारिया ने अपनी जिंदगी और करियर के कुछ और ही प्लान सजा रखे थे।

मॉडलिंग से मेडिकल तक कुछ ऐसा रहा सफर

मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के एक साल बाद उन्हें फिल्मों से कई ऑफर आए, लेकिन रीता फारिया ने अच्छे से अच्छे मॉडलिंग और फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया और मेडिकल की पढ़ाई पर फोकस किया। रीता फारिया ग्रैंड मेडिकल कॉलेज और जेजे ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल की स्टूडेंट रह चुकी है, जहां उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए लंदन के किंग्स कॉलेज हॉस्पिटल चली गई। 1971 में उन्होंने अपने मेंटॉर डेविड पॉवल से शादी की। इसके बाद 1973 में दोनों डबलिन शिफ्ट हो गए। डबलिन में उन्होंने मेडिकल प्रैक्टिस की और अपने करियर को नया मुकाम दिया।

ब्यूटी स्टेज पर एक बार फिर नजर आई रीता

इसके बाद रीता ब्यूटी कॉन्टेस्ट में एक बार फिर नजर आई। इस दौरान कंटेस्टेंट नहीं बल्कि जज के तौर पर शामिल हुई थी। साल 1998 में फेमिना मिस इंडिया की जज बनी। इसके साथ मिस वर्ल्ड के कुछ मौकों पर भी उन्होंने जज की कुर्सी पर बैठे हुए एक नया इतिहास रचा। मौजूदा समय में रीता अपने परिवार के साथ डबलिग में रहती है और उनके दो बच्चे भी हैं।