Ravish Kumar Wife: पत्रकारिता जगत में रवीश कुमार (Ravish Kumar) अपने बेबाक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं। वह बीते दो दशक से एनडीटीवी इंडिया से जुड़े हुए थे। वहीं हाल ही में उन्होंने एनडीटीवी इंडिया को इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद से रविश कुमार लगातार चर्चाओं में छाए हुए हैं। फिलहाल उनके इस्तीफें के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे में यह साफ हो गया है कि उन्होंने चैनल के संस्थापक प्रणव रॉय (Pranav Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। रवीश कुमार का चर्चित शो रवीश की रिपोर्ट पत्रकारिता जगत के फेमस प्राइम टाइम शो में से एक है। रवीश की रिपोर्ट (Ravish Ki Report) के जरिए ही रवीश कुमार ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अद्भुत आयाम खड़ा किया है। आज हम आपको रवीश कुमार की निजी जिंदगी (Ravish Kumar Life Story) के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
कौन है रविश कुमार
रवीश कुमार का जन्म 5 दिसंबर 1974 को बिहार के छोटे से गांव जितवारपुर में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई बिहार से ही पूरी करने के बाद वह कॉलेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए थे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली के देशबंधु कॉलेज से बीए की पढ़ाई की। इसी दौरान नयना दासगुप्ता आई यूनिवर्सिटी के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रही थी। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही उनकी दोनों की मुलाकात हुई। कुछ ही मुलाकातों में दोनों के बीच की बॉन्डिंग प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि इस दौरान उनका परिवार इस शादी से सहमत नहीं था।
परिवार से हर रिश्ता तोड़ थामा था नयना का हाथ
दरअसल रवीश कुमार ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखते थे, जबकि नयना बंगाली थी। ऐसे में परिवार दोनों की शादी के लिए हरगिज़ राजी नहीं था। उस दौर में इंटरकास्ट मैरिज करना बड़ा मुद्दा भी थी। ऐसे में 7 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के दौरान उन्होंने अपने माता-पिता को कई बार शादी के लिए राजी करने की कोशिश की, लेकिन परिवार नहीं माना। हालातों को देखते हुए रवीश कुमार अपने परिवार से सारे संबंध तोड़ कर नयना के साथ अपना घर बसाने चल पड़े। बता दे उनकी शादी में परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था।
क्या करती है रविश कुमार की पत्नी नयना
आज रवीश कुमार अपनी पत्नी नयना दास और अपनी दो बेटियों के साथ रहते हैं। जहां एक ओर रवीश कुमार पत्रकारिता जगत की एक प्रसिद्ध हस्ती हैं, तो वहीं उनकी पत्नी नयना दास दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉलेज लेडी श्रीराम में हिस्ट्री प्रोफेसर है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024