बहन की दोस्त को दिल दे बैठें थे रवींद्र जडेजा, ऐसे शुरु हुई थी पत्नी रिवाबा के साथ लव स्टोरी

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja Love Story: अपनी ऑल राउंडर छवि से लाखों करोड़ों दिलों पर राज करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के बारे में हर कोई जानता है। रविंद्र जडेजा को क्रिकेट की दुनिया में सर रविंद्र जडेजा भी कहा जाता है। जडेजा अपनी प्रोफेशनल जर्नी के साथ-साथ अपने निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरी है। जडेजा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी दिलचस्प है, उतनी ही उनकी प्रेम कहानी भी… रविंद्र जडेजा की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

16 साल की उम्र में जडेजा ने थाम लिया था बैट

6 दिसंबर 1988 को राजपूताना परिवार में जन्मे रविंद्र जडेजा का परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर था। उनके पिता एक वॉचमैन थे और वह चाहते थे कि उनका बेटा आर्मी में भर्ती हो, लेकिन रविंद्र जडेजा ने अपनी जिंदगी के लिए कुछ अलग ही सपने देखे थे। जडेजा का बचपन से सपना एक क्रिकेटर बनने का था। सिर्फ 16 साल की उम्र में रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट की कोचिंग लेना भी शुरू कर दिया था। हालांकि उनकी जिंदगी में उन्हें उस समय सबसे बड़ा झटका लगा, जब उनकी मां का अचानक निधन हो गया।

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja

मां के निधन के बाद रविंद्र जडेजा टूट गए, लेकिन उन्होंने मन बना लिया कि वह अपना सपना पूरा करके रहेंगे। परिवार के हालातों को उनकी किस्मत के लिए कुछ और ही मंजूर था। साल 2008 में जब रविंद्र जडेजा ने घरेलू खेल में शानदार प्रदर्शन किया, तो नेशनल टीम का चयन करने वाले अधिकारियों का ध्यान रविंद्र जडेजा पर गया और उन्होंने जडेजा को इंडियन क्रिकेट टीम के लिए सिलेक्ट कर लिया।

whatsapp channel

google news

 

कितनी है रविंद्र जडेजा की नेटवर्थ (Ravindra Jadeja Net Worth)

रविंद्र जडेजा ने अपने 10 साल के क्रिकेट करियर में कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है। आईपीएल में रविंद्र जडेजा सबसे महंगे खिलाड़ी भी रह चुके हैं। बता दें चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से रविंद्र जडेजा को सबसे हाईएस्ट बोली पर खरीदा गया था। रविंद्र जडेजा दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर में से एक है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो बता दें कि रविंद्र जडेजा की नेटवर्थ 50 करोड रुपए है।

बहन की दोस्त को दिल दे बैठे थे रविंद्र जडेजा (Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja Love Story)

रविंद्र जडेजा की फैमली चाहती थी कि वह जल्द शादी कर लें। उनकी पत्नी ने साल 2015 में ही उनके लिए लड़की तलाशना भी शुरू कर दिया था, लेकिन इस दौरान जडेजा हर बार यह कह कर टाल देते थे कि क्रिकेट के अलावा उनके पास अभी किसी चीज के लिए समय नहीं है। ऐसे में उनकी मुलाकात अपनी बहन की दोस्त रीवाबा से हुई। बता दे रीवाबा उम्र में जडेजा से 2 साल बड़ी है।

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja

रविंद्र जडेजा और रीवाबा की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। जहां पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। एक इंटरव्यू में खुद जडेजा ने बताया कि वह अपनी लेडी लव के प्यार में वह क्यों गिरफ्तार थे… उन्होंने कहा कि रीवाबा में उन्होंने एक पढ़ी-लिखी, आकर्षक और समझदार लड़की को देखा और पहली ही मुलाकात में उनसे इस कदर जुड़ गए कि दोनों ने अपना नंबर भी एक्सचेंज कर लिया। इसके बाद बातचीत शुरू हुई और प्यार का सफर शादी तक जा पहुंचा।

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja

3 महीने बाद कर ली थी शादी

पहली ही नजर में हुए इस प्यार की कहानी 3 महीने बाद ही शादी के मंडप तक पहुंच गई थी। इस दौरान एक प्राइवेट सेरेमनी के साथ दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और बाद में दोनों की काफी ग्रैंड वेडिंग भी हुई।

कौन है रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा सोलंकी (Who is Rivaba Jadeja)

रविंद्र जडेजा की पत्नी का नाम रीवाबा जडेजा है। रीवाबा का जन्म 1990 में गुजरात के राजकोट में हुआ था। रीवाबा एक बिजनेसमैन हरदेव सिंह सोलंकी और भारतीय रेलवे की कर्मचारी प्रफुल्बा सोलंकी की बेटी है। इसके अलावा रीवाबा कांग्रेस नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी भी है।

Rivaba Jadeja And Ravindra Jadeja

रीवाबा  ने आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। आज राजनीतिक गलियारों में रिवाबा का नाम खासा सुर्खियों में है। दरअसल रीवाबा बीजेपी की ओर से जामनगर नॉर्थ से गुजरात विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने वाली है। इसके अलावा रीवाबा करणी सेना की महिला विंग की चीफ भी रह चुकी है।

Share on