रतन टाटा के सपना पूरा करेगी ये छोटू कार, हो रही ताबड़तोड़ बिक्री, जाने फीचर से लेकर कीमत तक

Tata Tiago Price, Mileage And Feature Details: टाटा मोटर्स ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है कि उन्होंने अपनी छोटू कार टाटा टियागो की कुल 5 लाख यूनिट रोल आउट कर दी है। इस जानकारी के साथ ही कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि इन आंकड़ों में शामिल आखिरी की एक लाख यूनिट की सेल सिर्फ 15 दिनों के अंदर की गई है। ऐसे में आपको बता दें कि टाटा टियागो कार मौजूदा समय में टाटा मोटर्स द्वारा बेची जाने वाली सस्ती और सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। यह कॉन्पैक्ट सेडान भारतीय बाजार में 5.60 लाख रुपए की कीमत में सेल की जा रही है। वहीं इसके हाईएस्ट वैरीअंट की कीमत 8.11 लाख रुपए तक है।

टाटा टियागो की 5 लाख कारे बिकी

5 लाख के माइलस्टोन आंकड़े को पार करने वाली कंपनी की यह छोटू कार रतन टाटा के सपनों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। वहीं टाटा मोटर्स पैसेंजर वहींकल लिमिटेड के हेड मार्केटिंग विनीत पंत का इस कार को लेकर कहना है कि टियागो ने अपने लॉन्च के बाद से ही हमारी नई फॉरएवर रेंज की लोकप्रियता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए अपने ग्राहकों को अच्छी स्टाइलिंग रेंज और सुरक्षा मानकों अत्याधुनिक तकनीक से काफी अट्रैक्ट किया है। इस कार को हेच सेगमेंट के परिदृश्य में नया अवतार दिया गया है। 5 लाख सेल के आंकड़े को पार करने वाली टाटा मोटर्स की यह छुटकू टाटा टियागो लोगों के बीच खासा चर्चाओं में है।

Tata Tiago

टाटा टियागो ईवी, पेट्रोल और सीएनजी तीनों वैरीअंट में मौजूद

बता दे टाटा टियागो कार 3 पावरट्रेन विकल्पों के साथ लांच की गई है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक, सीएनजी और पेट्रोल तीनों ऑप्शन मिल रहे हैं। इसके पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होते हैं, जो 84 बीपीएच का अधिकतम पावर और 113 एमएम की पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताए जा रहे हैं। साथ ही बता दें कि इस कार को फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी से जोड़ा गया है।

बता दे टाटा टियागो कार के सीएनजी पावरट्रेन में आपको मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। वहीं इसके सीएनजी मोड में इसका पावर घटकर आउटपुट 72 बीएचपी और 95 एमएम तक कम हो जाता है।

whatsapp channel

google news

 

Tata Tiago EV की भी हिस्सेदारी

इसके साथ ही बता दे कि Tata Tiago EV को जैसे ही मार्केट में पेश किया गया, भारी तादात में लोगों ने इसे खरूदा। ऐसे में इस आंकड़ों में ईवी सेगमेंट का सबसे बड़ा योगदान है। साथ ही बता दे कि इसे दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। बता दे इसके पहले वेरिएंट को 19.2 kWh की बैटरी और 250 किमी की ड्राइविंग रेंज दी गई है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 24 kWh की बैटरी और 315 किमी की ड्राइविंग रेंज देने की क्षमता है।

मालूम हो कि इसके छोटे बैटरी पैक में आपकों 45 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 110 एनएम की पीक टार्क जेनरेट करती है। बता दे ये कार 6.2 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Share on